April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

DTC Bus Corruption: भ्रष्टाचार से पीछा नहीं छुड़ा पा रही दिल्ली सरकार, शराब और शिक्षा के बाद बसों की खरीद में लगा घोटाले का आरोप

0

DTC Bus Corruption: दिल्ली परिवहन निगम ने एक हजार लो फ्लोर बसों की खरीद (DTC Bus Corruption) में हुए कथित घोटाले को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Saxena) ने बड़ा एक्शन लिया है. एलजी ने लो फ्लोर बसों की खरीद में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत पर प्रमुख सचिव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, प्रस्ताव में कहा गया था कि मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई जल्द ही इस मामले की जांच कर सकती है. वहीं, इस मामले पर दिल्ली सरकार की तरफ से भी बयान सामने आया है.

उपराज्यपाल पर दिल्ली सरकार ने लगाए आरोप

दिल्ली की आप सरकार ने लो फ्लोर बसों की खरीद (DTC Bus Corruption) में हुए कथित घोटाले के आरोपों के बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Saxena) पर जवाबी हमला बोला है. दिल्ली सरकार ने बयान जारी कर कहा कि-टेंडर रद्द हो गए थे और बसें कभी खरीदी ही नहीं गई. इसके साथ ही एलीजी पर तंज कसते हुए कहा गया है कि- दिल्ली को ज्यादा पढ़ें लिखे एलजी की जरूरत है. मौजूदा एलजी को पता ही नहीं वो किस पर हस्ताक्षर कर रहे हैं.

‘LG पर खुद गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप हैं’

दिल्ली सरकार के मुताबिक, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Saxena) पर खुद गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप है. एलजी ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की जांच के आदेश दे रहे हैं. दिल्ली सरकार ने कहा कि इस तरह की जांचों से अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ निराधार शिकायत के बाद अब वह चौथे मंत्री की शिकायत कर रहे हैं. दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल पर खादी ग्राम उद्योग आयोग का अध्यक्ष रहते हुए 1400 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया. बता दें कि विनय कुमार सक्सेना पर उस दौरान बिना टेंडर जारी किए ही अपनी बेटी को ठेका देने का आरोप है.

भ्रष्टाचार से पीछा नहीं छुड़ा पा रही दिल्ली सरकार

CBI raid on Manish Sisodia

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से केंद्र, आप सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल आमने-सामने है. इन सभी द्वारा एक-दूसरे के उपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जाता रहा है. वहीं, इस दौरान सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शराब घोटाले को लेकर उनके घर समेत 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके साथ ही उनके बैंक के लॉकरों की भी तलाशी ली गई. वहीं, इसके बाद बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर शिक्षा घोटाले का भी आरोप लगाया. जिसके बाद दोनों पक्षों द्वारा आरोप और प्रत्यारोप का दौर चला. वहीं, अब दिल्ली सरकार पर लो फ्लोर बसों की खरीद (DTC Bus Corruption) में घोटाले का आरोप लग रहा है.

ये भी पढ़ें-  महाराष्ट्र में Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde, आपस में भिड़े दोनों गुटों के कार्यकर्ता, विधायक पर गोली चलाने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *