Dinesh Kartik

IND vs SA: राजकोट के मैदान पर खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 82 रनो की एक बड़ी जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली. टीम इंडिया की इस जीत के सबसे बड़े हीरो अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) रहे. कार्तिक ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया. उनकी ही यह पारी थी, जिसके दम पर भारतीय टीम एक खराब शुरुआत के बाद भी 169 रनो के अच्छे टोटल तक पहुंच पाई.  कार्तिक (Dinesh Kartik) ने इसी के साथ एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है. इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा है.

महेंद्र सिंह धोनी छूट गए पीछे

Dinesh Kartik

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. पिछले मैच मे अर्धशतक जमाने वाले रुतुराज गायकवाड केवल 1 रन बनाकर ही चलते बने. श्रेयस अय्यर भी केवल 4 रनो का ही योगदान दे पाए. कप्तान पंत एकबार फिर रन बनाने के लिए जूझते नजर आए और 23 गेंदों की अपनी पारी मे केवल 17 रन ही बना पाए.

शुरुआती 10 ओवरों मे भारतीय टीम केवल 56 रनो के स्कोर तक ही पहुंच पाई. हालाँकि उसके बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) और हार्दिक पंड्या ने मिलकर न केवल टीम को संभाला बल्कि एक अच्छे टोटल तक भी पहुंचाया. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए मात्र 33 गेंदों पर 65 रनों की साझेदारी की. इस दौरान कार्तिक ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जमाते हुए केवल 27 गेंदों पर 55 रनो की पारी खेली. इसी के साथ कार्तिक अब धोनी से आगे निकल गए हैं. धोनी ने छठे या उससे निचले क्रम पर आकर 52 रन बनाये थे, जबकि डीके अब उनसे आगे निकल गए हैं.

16 सालों के लम्बे इंतज़ार के बाद लगाया अर्धशतक

Dinesh Kartik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने अपना टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ आज से 16 साल पहले 2006 में खेला था. यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए भी पहला टी20 मुकाबला ही था. उस मैच में कार्तिक ने 28 गेंदों पर 31 रन बनाए थे. और, अब 16 सालों के लम्बे इंतज़ार के बाद उन्होंने अपने करियर की पहली फिफ्टी पूरी की, वो भी ताबड़तोड़ अंदाज में. कार्तिक ने अपना अर्धशतक केवल 26 गेंदों में ही पूरा कर लिया. अपनी पारी में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कुल 9 चौके और 2 छक्के लगाए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *