Digestion Home Remedies: अगर आपको खाना खाने के बाद पेट में असहजता (Uneasiness) होने लगती है, ब्लोटिंग (Bloating), गैस (Gas) या भारीपन (Heaviness) परेशान करता है तो ये सभी लक्षण इस बात का संकेत होते हैं कि आपका पाचन (Digestion) सही प्रकार से नहीं हो पा रहा है। इस भागदौड़ भरी जीवनशैली (Lifestyle) और अनियमित खानपान के बीच कब्ज (Constipation) की समस्या होना आम बात है।
आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों (Digestion Home Remedies) बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप पाचन तंत्र को सही कर इन सभी समस्याओं के साथ ही कब्ज की समस्या से भी राहत पा सकते हैं।

अजवाइन
भोजन करने के बाद एक चौथाई चम्मच अजवाइन (Digestion Home Remedies) को गुनगुने पानी के साथ चबाकर खा लें और 10 से 15 मिनट के लिए हल्के कदमों से टहलें। आपको डकार आएगी, गैस पास होगी और पेट एकदम हल्का महसूस होने लगेगा।
सौंफ और मिश्री
भोजन के बाद पाचन (Digestion Home Remedies) के लिए सौंफ और मिश्री का सेवन हमारे देश की सदियों पुरानी भोजन परंपरा है। लेकिन आपको कोटेड सौंफ नहीं बल्कि प्लेन सौंफ का सेवन करना चाहिए। ताकि शरीर में अतिरिक्त शुगर ना जाए। सौंफ और मिश्री पाचन को तुरंत तेज करती हैं और 10 से 15 मिनट की धीमी गति की वॉक के बाद ही आपका पेट एकदम हल्की फील होने लगती है।
वज्रासन करें
भोजन करने के बाद 10 से 15 मिनट के लिए वज्रासन में बैठना आपकी समस्या का अचूक उपाय है। हो सकता है शुरुआत में आपको इस पोजिशन में बैठना मुश्किल लगे लेकिन कुछ ही दिनों में आदत हो जाएगी। इस आसन में बैठने से गैस और डकार आती है और पेट हल्का हो जाता है। तथा सुबह को पेट साफ होने में भी सहायता मिलती है।
वॉक करें
पाचन को ठीक रखने और सुबह के समय ठीक से पेट साफ करने के लिए सबसे अधिक लाभकारी और प्राकृतिक उपाय तो यह है कि आप खाना खाने के बाद कम से कम 30 से 40 मिनट के लिए धीमी गति से वॉक करें। ऐसा करने से पाचन तंत्र मजबूत बनता है, शारीरिक ऊर्जा बढ़ती है और ब्लोटिंग की समस्या भी नहीं होती।