March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नए संसद भवन के उदघाटन सामरोह में हिस्सा लेने पहुंचे थिरुवदुथुराई आदिनम के संत, पीएम मोदी को देंगे ख़ास उपहार

0
New Parliament House

New Parliament House Inauguration : नए संसद भवन के उदघाटन सामरोह को लेकर चल रहा सियासी विवाद लगातार जारी है. जहाँ कुछ विपक्षी दम अभी भी इस सामरोह का विरोध कर रहे हैं, वही कुछ दलों ने अब इसके लिए हामी भर दी है.  इस बीच, 28 मई को नए संसद भवन (New Parliament House) के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए थिरुवदुथुराई आदिनम के संत चेन्नई हवाई अड्डे से उड़ान भर के दिल्ली पहुँच चुके हैं.

पीएम मोदी को सौपेंगे पवित्र राजदंड सेंगोल

New Parliament House

इस ख़ास सामारोह के दौरान आदिनम के संत पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक खास उपहार देंगे. इस उद्घाटन का साक्षी बनने के लिए आदिनम दिल्ली पहुंच गए हैं. दरअसल, धर्मपुरम आदिनम के संत ही उद्घाटन समारोह (New Parliament House Inauguration) के दौरान पीएम मोदी को पवित्र राजदंड सेंगोल (Sengol) सौंपेंगे.

इसी बीच AIADMK के महासचिव एडप्पादी पलानीस्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने, “तमिल गौरव, विरासत और सांस्कृतिक विरासत को स्पष्ट करते हुए संसद में स्पीकर की सीट के पास ऐतिहासिक सेंगोल को स्थापित करने के लिए तमिलनाडु के लोगों की ओर से आभार व्यक्त किया है.”

सत्ता हस्तांतरण का दंड है सेंगोल

Sengol

इलाहाबाद संग्रहालय में दुर्लभ कला संग्रह के तौर पर रखी गोल्डन स्टिक को अब तक पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की सोने की छड़ी के रूप में जाना जाता रहा है. हाल में ही चेन्नई की एक गोल्डन कोटिंग कंपनी ने इलाहाबाद संग्रहालय प्रशासन को इस स्टिक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी थी.

कंपनी का दावा है कि यह कोई स्टिक नहीं बल्कि सत्ता हस्तांतरण का दंड है. गोल्डन ज्वेलरी कंपनी वीबीजे (वूम्मीदी बंगारू ज्वैलर्स) का दावा है कि 1947 में उनके वंशजों ने ही इस राजदंड को अंतिम वायसराय के आग्रह पर बनाया था. अब इसे नए संसद भवन (New Parliament House) में स्पीकर के गद्दी के बगल में स्थापित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : केजरीवाल-खड़गे के खिलाफ शिकायत दर्ज, राष्ट्रपति मुर्मू की जाति को लेकर भड़काऊ बयान देने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *