मसूरी की पहाड़ियों में धनश्री वर्मा ने कॉपी किया चहल का आइकोनिक पोज, तस्वीरे हो रही है वायरल

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार लेग स्पिनर युज्वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों छुट्टी के वक़्त का जमकर आनंद उठा रहे हैं. इस दौरान चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए मसूरी की पहाड़ियों की सैर पर है. इस दौरान इस जोड़ी ने अपनी कई तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर साझा की है. इसी में से एक तस्वीर में धनश्री अपने पति के आइकोनिक पोज को कॉपी करते हुए नजर आ रही है.
धनश्री ने कॉपी किया चहल का पोज
View this post on Instagram
युज्वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा ने अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरे शेयर की है. धनश्री वर्मा के द्वारा साझा की गयी तस्वीर में उनके और चहल के अलावा एक और महिला शामिल है और तीनो ही चहल का आइकोनिक पोज को कॉपी करते हुए नजर आ रही है.
इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए धनश्री ने फैन्स से सवाल पुछा है कि, इस पोज को सबसे बेहतर तरीके से किसने किया है. धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की यह फोटोज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. फैंस को यह तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं.
आईपीएल में काफी शानदार रहा था प्रदर्शन
आपको बता दें कि हाल ही में समाप्त हुए IPL 2023 में चहल (Yuzvendra Chahal) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से खेलते हुए चहल ने आईपीएल के 16वें सीजन में 14 मुकाबलों में 21 विकेट हासिल किया. हालांकि राजस्थान की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई और टीम को 5वें स्थान पर रहते हुए अपने सफर को खत्म करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें : WTC फाइनल से पहले डेविड वार्नर ने किया अपने रिटायरमेंट का एलान, इस सीरीज में खेलेंगे अपना आखिरी मैच