इंडिगो की फ्लाइट के केबिन में भर गया धुआं, डीजीसीए ने शुरू की जांच

DGCA
इंडिगो (Indigo) की रायपुर से इंदौर जाने वाली ए320 विमान में चालकों ने गंतव्य पर उतरने के बाद विमान के केबिन में धुआं देखा। जिसकी जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) के अधिकारियों ने बुधवार को दी। हालांकि सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए है और किसी भी सदस्यों को कोई परेशानी नहीं हुई है। बहरहाल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) घटना की जांच कर रहा है।
विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट का इंजन हुआ फेल
वहीं, इसी के साथ मंगलवार को बैंकॉक से दिल्ली लौट रही विस्तारा एयरलाइंस की एक फ्लाइट का इंजन भी फेल हो गया। हालांकि, इस से कोई हादसा नहीं हुआ व फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित उतर गए लेकिन फ्लाइट में खराबी के चलते सिंगल इंजन पर लैंडिंग की गई। इंजन में खराबी की सूचना के बीच विस्तारा के प्रवक्ता ने एक बयान भी जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा,
‘दिल्ली में उतरने के बाद पार्किंग के समय हमारी उड़ान यूके 122 (बीकेके-डीईएल) में बिजली से जुड़ी एक मामूली खराबी आ गई थी। और इसलिए यात्रियों की सुरक्षा और उनके आराम का ध्यान रखते हुए विमान को टो करके ले जाया गया है।’
डीजीसीए ने स्पाइसजेट को नोटिस भेज मांगा जवाब
इन दिनों लगातार स्पाइसजेट की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के मामले सामने आ रहें हैं। नागरिक उड्डयन महानियंत्रक (DGCA) ने बुधवार को ही इन तकनीकी खराबियों को ध्यान में रखते हुए स्पाइसजेट को एक नोटिस देकर जवाब मांगा है। बता दें कि स्पाइस जेट की अलग-अलग फ्लाइट्स में बीते 18 दिनों में लगभग 8 ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं।
3 सालों से घाटे में चल रही स्पाइसजेट एयरलाइन
वर्ष 2021, सितंबर माह में डीजीसीए (DGCA) ने स्पाइसजेट के ऑडिट में पाया था कि कलपुर्जों के आपूर्तिकर्ताओं को नियमित आधार पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिस कारण कलपुर्जों की कमी हो रही है। सस्ती सेवा सुविधा देने के कारण, स्पाइसजेट एयरलाइन बीते तीन सालों से घाटे में चल रही है। विमान कंपनी को 2018-19 में 316 करोड़ व 2019-2020 में 934 करोड़ एवं 2020-21 में 998 करोड़ रुपये का घाटा हुआ हैं।
नोटिस पर स्पाइसजेट का बयान
We are an IATA-IOSA certified airline. SpiceJet successfully completed the meticulous audit program for recertification in October 2021. We have been regularly audited by DGCA. All our aircraft were audited a month ago by the regulator and found to be safe. >>
— SpiceJet (@flyspicejet) July 6, 2022
स्पाइसजेट ने, डीजीसीए (DGCA) के नोटिस पर जवाब देते हुए कहा,
‘हम निर्धारित समयावधि के भीतर जवाब देंगे और अपने यात्रियों और चालक दल के लिए एक सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। व हम एक IATA-IOSA प्रमाणित एयरलाइन हैं। और हमारे सभी विमानों का एक महीने पहले ही नियामक की ओर से ऑडिट किया गया है, जिसमें सभी उपकरणों को सुरक्षित पाया गया।’
ये भी पढ़े- डीजीसीए की कार्रवाई के बाद मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ‘सेफ्टी’ ट्वीट