April 22, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

श्रद्धा मर्डर केस में गोविंद से हुई 2 घंटे की लम्बी पूछताछ, जानिए, अफताब से क्या है कनेक्शन?

0
Shraddha Murder Case

Shraddha Murder Case: अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की बेरहमी से हत्या (Shraddha Murder Case) के मामले में द‍िल्‍ली पुल‍िस महाराष्‍ट्र जाकर मामले की तफ्तीश कर रही है. इस दौरान उन्होंने कई लोगों से पूछताछ की और कई तरह के सबुत जुटाए. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गोविंद नाम के एक ख़ास सख्स से 2 घंटे की पूछताछ की है.

वहीं इस मामले में महाराष्‍ट्र की वसई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि श्रद्धा से पहले आफताब डेटिंग ऐप के जरिए ही 4 और लड़कियों को डेट कर चुका था. इन 4 लड़कियों में से 2 वसई की ही रहने वाली हैं और जिन्हें पुलिस ने ट्रेस भी कर लिया है. बाकी के 2 लड़कियों का भी पता लगाया जा रहा है.

गोविन्द से हुई 2 घंटो की पूछताछ

Shraddha Murder Case

श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में दिल्ली पुलिस ने गोविंद यादव नाम के ख़ास सख्स से 2 घंटे की लम्बी पूछताछ की है. दरअसल गोविंद ने अपनी लॉजिस्टिक कंपनी के माध्यम से आफताब का सामान मुंबई से दिल्ली पहुंचवाया था. इसमें कुल 37 आईटम शामिल थे. रसीद भी अफताब के नाम पर ही दर्ज था.

पुलिस के द्वारा की गयी पूछताछ के बाद गोविंद ने मीडिया को बताया कि, जिस समय आफताब के तरफ से बुकिंग करवाई गई थी. उस वक्त वो गांव में थे. बुकिंग ऑनलाइन कराई गई थी. कंपनी के एक दूसरे कर्मचारी के मदद से सामान को शिफ्ट किया गया. मैंने दिल्ली पुलिस को बुकिंग से संबंधित सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं. सामान दिल्ली पहुंचने के बाद मेरी आफताब या श्रद्धा में से किसी से भी कोई बात नहीं हुई.

कई और लड़कियों से था अफेयर

Shraddha Murder Case

Shraddha Murder Case: पुलिस सूत्रों की माने तो अफताब साल 2013 से ही डेटिंग वेबसाइट का उपयोग कर रहा था. साल 2018 में श्रद्धा के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले वो कई और लडकियों को डेट कर चूका था. श्रद्धा के एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि उसके साथ रिलेशनशिप में रहने के बावजूद आफताब के कई और लड़कियों से अफ़ेयर थे.

वही, श्रद्धा अगर किसी से बात भी कर लेती थी तो वो उसके साथ मारपीट पर उतर जाता था. दिल्ली पुलिस के पास साबुत के तौर पर श्रद्धा की दोस्त शिवानी म्हात्रे व पूर्व मैनेजर करण बेहरी से श्रद्धा के साथ व्हाट्सअप पर हुई चैट्स भी है. जिसमे उसने आफताब के साथ चल रहे विवादों के बारे में बताया है.

यह भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: ‘Yes I Kill Her’ आफताब का कबूलनामा, कस्टडी बढ़ाने के लिए आज दिल्ली कोर्ट में होगी पेशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *