April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

समाचार एजेंंसी एएनआई के सूत्रों का दावा, पुलिस के पास नहीं हैं बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोई सबूत, दिल्ली पुलिस ने किया इंकार

0
Brij Bhushan Singh

Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले कई दिनों से भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) की गिरफ्तारी को लेकर पहलवान धरने पर बैठे हैं। कल पहलवानों ने हरिद्वार पहुंच अपने मेडल को विसर्जित करने की भी धमकी दी। अब इस मामले को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

पुलिस के टॉप सोर्स ने दी बड़ी जानकारी

https://twitter.com/AHindinews/status/1663814860919173120?s=20

समाचार एजेंसी एएनआई से पुलिस के टॉप सोर्स ने कहा कि अब तक हमें बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे। यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है। पहलवानों के दावे को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है।

वहीं इस बात के सामने आने के कुछ देर बाद ही दिल्ली पुलिस ने भी ट्वीट किया। दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि कुछ मीडिया चैनल गलत खबर प्रसारित कर रहे हैं कि महिला पहलवानों द्वारा दर्ज मुकदमे में पुलिस द्वारा फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि अभी भी ये केस विवेचन में है और पूरी तफ्तीश के बाद इस रिपोर्ट को न्यायालय के सामने रखा जाएगा।

पुलिस ने प्रदर्शन के लिए दिए वैकल्पिक सुझाव

Brij Bhushan Singh

वहीं सांसद बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ उत्पीड़न मामलें में गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन कर रहे पहलवानों ने अब इंडिया गेट पर आमरण अनशन का ऐलान किया है जिसको लेकर पुलिस ने कहा है कि पहलवानों को इंडिया गेट पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है।

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि राष्ट्रीय स्मारक प्रदर्शन स्थल नहीं है इसलिए किसी भी धरने की अनुमति नहीं दी गई है। इसी के साथ पुलिस ने कुछ वैकल्पिक स्थानों का सुझाव देकर प्रदर्शन करने की बात कही है।

इंडिया गेट पर दिल्ली पुलिस ने नहीं दी अनशन की अनुमति

Brij Bhushan Singh

गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से प्रदर्शन स्थल को हटा दिया था जिसके बाद पहलवानों ने कहा था कि वो अपने पदक को गंगा में विसर्जित करेंगे और इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया था और इंडिया गेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया है। अगर पहलवान प्रदर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए डीसीपी को एक चिट्ठी लिखनी होगी। जिसके बाद इजाजत दी जाएगी। साथ ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को अन्य वैकल्पिक स्थलों का सुझाव दिया है। इन स्थानों पर बुराड़ी ग्राउंड लिस्ट में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *