April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मनीष सिसोदिया के पत्नी की तबियत खराब, जेल से घर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम

0

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के पत्नी की तबियत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही है. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसलिए सिसोदिया (Manish Sisodia) को कोर्ट ने शुक्रवार को कुछ घंटे की अंतरिम राहत दी है. पूर्व उपमुख्यमंत्री को पुलिस हिरासत में ही पत्नी से मिलने का मौका मिला है.

सिसोदिया ने पहले भी मांगी थी अंतरिम जमानत

Manish Sisodia

जानकारी के मुताबिक, मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के पत्नी की तबियत काफी दिनों से खराब चल रही है. जिसके लिए उन्हें कोर्ट द्वारा कुछ घंटों के लिए पत्नी से मिलने की इजाजत दी गई है, उनकी पत्नी फिलहाल लोकनायक अस्पताल में भर्ती हैं. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को दिल्ली हाई कोर्ट ने आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पुलिस हिरासत में ही पत्नी से मिलने दिया जाएगा.

कोर्ट ने यह भी शर्त रखी है कि सिसोदिया अंतरिम जमानत के दौरान मीडिया से बात नहीं करेंगे. परिवार के अलावा किसी से बात नहीं करेंगे। मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

अंतरिम जमानत की अर्जी पर हुआ था हंगामा

Manish Sisodia

आपको बता दें, सिसोदिया ने पहले भी पत्नी की खराब सेहत का हवाला देते हुए 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत की अर्जी लगाई थी, लेकिन तब ईडी (ED) ने उनकी अंतरिम जमानत की अर्जी का विरोध किया था. ईडी (ED) ने कहा था कि कुछ दिन पहले ही वो अंतरिम जमानत की अर्जी को वापस ले चुके हैं. अब फिर से उसी आधार पर अंतरिम जमानत मांग रहे हैं.

जांच एजेंसी की ओर से कहा गया कि सिसोदिया (Manish Sisodia) पुलिस की मौजदूगी में पत्नी से मुलाकात कर सकते हैं. लेकिन मनीष सिसोदिया के घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई.

यह भी पढ़ें : Odisha Train Accident : बालासोर में रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ ख़त्म, पीएम मोदी जल्द करेंगे घटनास्थल का दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *