April 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘जब क्राउड आपके खिलाफ हो तो 170 रन चेज करना बड़ा मुश्किल होता है’, चेन्नई के खिलाफ गुजरात की हार को बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

0
GT vs CSK

GT vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने IPL 2023 के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. चाहर (Deepak Chahar) ने कहा कि जब सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में कोई टीम 170 रनों से बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे हो, और जब क्राउड भी आपके खिलाफ हो तो यह किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहता है.

गुजरात टाइटंस के लिए आसान नहीं था टार्गेट- चाहर

Deepak Chahar

गुजरात टाइटंस के  खिलाफ खेले गए मुकाबले में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 29 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किये. जिसमे शुभमन गिल का बड़ा विकेट भी शामिल रहा. गिल अगर क्रीज पर डटे रहते तो सीएसके का जीतना काफी मुश्किल हो जाता. मैच के बाद चाहर (Deepak Chahar) ने कहा,

सबकुछ ठीक चल रहा है और अब बस एक और मुकाबला बाकी है. हमने जब गुजरात के गेंदबाजों को देखा तो गेंद स्टिक हो रही थी और इसी वजह से हमने फुल लेंथ गेंद डालने का प्लान बनाया और ज्यादा कुछ प्रयोग नहीं किया. जब आप सेमीफाइनल मुकाबले में 170 रन चेज कर रहे हों और क्राउड भी आपके खिलाफ हो तो फिर टार्गेट का पीछा करना मुश्किल हो जाता है.

रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई

GT vs CSK

मैच की बात करें तो चेन्नई ने गुजरात को 15 रनों से हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने रुतुराज गायकवाड़ की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में गुजरात की टीम 157 रनों पर सिमट गयी. गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें : गुजरात को हराकर चेन्नई ने रिकॉर्ड 10वीं बार बनायी फाइनल में जगह, जड़ेजा का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *