April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले में सिसोदिया की जमानत पर आज होगी सुनवाई, ईडी ने के. कविता को फिर पूछताछ के लिए बुलाया

0

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में आज का दिन काफी अहम है. एक तरफ जहां ईडी रिमांड पर चल रहे मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. वहीं, दूसरी ओर बीआरएस नेता के. कविता (K. Kavitha) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है.

सिसोदिया की जमानत पर फैसला आज

Manish Sisodia
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया  (Manish Sisodia) इस समय तिहाड़ जेल में बंद है. फिलहाल 22 मार्च तक वह ईडी की हिरासत में हैं. वहीं, इसके अलावा सीबीआई ने भी इस मामले में उनकी कस्टडी मांगी है. ऐसे में कम ही उम्मीद है कि मनीष सिसोदिया को आज जमानत मिल सकती है.

बता दें कि इससे पहले कल सोमवार को मनीष सिसोदिया को अदालत के सामने पेश किया गया था. जहां, कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिनों तक और बढाने का फैसला सुनाया. ऐसे में अब उन्हें 3 अप्रैल तक हिरासत में ही रहना होगा.

के. कविता से आज फिर होगी पूछताछ

ED interrogates K. Kavitha in Delhi liquor scam
वहीं, दूसरी ओर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता (K. Kavitha) को ईडी ने भी पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले कल सोमवार को ईडी ने उनसे 10 घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान के. कविता का सामना दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) में गिरफ्तार हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई से हुआ.

ईडी ने दस्तावेजी सबूतों के साथ दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की.बता दें कि अरुण पिल्लई के. कविता का सहयोगी था. जिसपर आप नेताओं को कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये देने का आरोप है. जिसका इस्तेमाल आप ने गोवा विधानसभा चुनाव में किया था.

क्या है पूरा मामला?

Delhi liquor Scam
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) मामले में सीबीआई ने अपनी शिकायत में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सरकार के कई अन्य आबकारी विभाग के अधिकारियों को आरोपी बनाया है. 2021-22 के लिए दिल्ली की आबकारी नीति को पिछले साल अगस्त में खत्म कर दिया गया था.

जिसके बाद एलजी विनय कुमार सक्सेना ने सीबीआई से कथित अनियमितताओं की जांच करने को कहा था. जांच एजेंसी ने इस मामले में अभी तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, दिल्ली का बजट पास करने के लिए हाथ जोड़कर लगाई गुहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *