September 30, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Attack on BJP Mahila Morcha: मालदा में बीजेपी महिला मोर्चा की नेता पर चाकू से हमला, पति ने टीएमसी पर लगाया आरोप

0
Attack on BJP Mahila Morcha

Attack on BJP Mahila Morcha: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले का आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं के उपर लगाया जा रहा है. महिला के पति ने यह दावा किया है कि- मीना देवी जो बीजेपी महिला मोर्चा (Attack on BJP Mahila Morcha) की उपाध्यक्ष हैं. वह अपने घर में सो रही थी. इसी बीच अचानक उनके कमरे में हथियार लैस अंजान लोग घुस जाते है. जब तक वे कुछ समझ पाते घर में घुसे लोगों ने उनपर हमला कर दिया.

हमले में आई गंभीर चोट

रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में बीजेपी महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मीना देवी को गंभीर रूप से चोट आई है. हमलावरों ने मारपीट करने के साथ ही उनपर (Attack on BJP Mahila Morcha) चाकू से भी हमला किया है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें डिसचार्ज कर दिया है. फिलहाल इस समय वह अपने घर पर आराम कर रही हैं. वहीं, हमले के बाद अस्पताल और मीना देवी के घर पर भारी संख्या में सर्मथकों मौजूद रहें.

रैली के दौरान हुआ था जमकर बवाल

नबन्ना रैली

बता दें कि मीना देवी ने हालही में 13 सितंबर को नबन्ना में एक रैली की थी. जिसमें उन्होंने टीएमसी के खिलाफ जमकर जवाबी हमला बोला था. रैली के दौरान भी (Attack on BJP Mahila Morcha) काफी बवाल हुआ था. जिसमें बीजेपी के कई कार्यकर्ता घायल हुए थे. वहीं, मीना देवी को भी सिर में गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद उनके सिर में सात टांके लगाने पड़े थे,  जिसपर उन्होंने कहा था कि-“पुलिस की वर्दी में टीएमसी के गुंडे थे. पहले वामपंथियों की हिंसा थी अब वही काम टीएमसी कर रही है.” बता दें कि पश्चिम बंगाल से अक्सर ही ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है. जिसको लेकर टीएमसी और बीजेपी एक दूसरे के आरोप लगाते रहते हैं.

जांच के लिए समिति का गठन

शुभेंदु अधिकारी

वहीं, नबन्ना में रैली के दौरान हुए बवाल पर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि- “ममता बनर्जी राज्य में नॉर्थ कोरिया जैसा शासन स्थापित करना चाहती हैं. उनके पास समर्थन नही है इसीलिए वो ऐसा कर रही हैं.” उन्होंने कहा कि- रैली के दौरान कई जगहों पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई है. जिसमें बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं के हाथ पैर टूट गए हैं वहीं, 200 से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हैं. बता दें कि इस हमले की जांच करने के लिए बीजेपी ने एक समिति का गठन किया है. जिसमें चार सांसद और अन्य लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- PFI कार्यकर्ताओं ने बंद के दौरान बीजेपी दफ्तर में लगाई आग, केरल से तमिलनाडु तक हुई भारी हिंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *