April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WTC फाइनल से पहले डेविड वार्नर ने किया अपने रिटायरमेंट का एलान, इस सीरीज में खेलेंगे अपना आखिरी मैच

0
David Warner

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के धाकड़ और अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने रिटायरमेंट को लेकर चल रही चर्चा पर अब आखिर विराम लगा दिया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक बयान जारी कर अपने रिटायरमेंट के प्लान का खुलासा किया है.

हाल ही में उन्होंने कहा था कि वर्ष 2023 उनके करियर का आखिरी साल हो सकता है लेकिन वो 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं. वही अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर वार्नर (David Warner) ने बड़ा बयान दिया है.

पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट

David Warner

टेस्ट में फॉर्म से जूझ रहे 36 साल के वॉर्नर (David Warner) ने उम्मीद जताया है कि पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद वह अपने टेस्ट करियर का अंत करेंगे. इस साल के अंत में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. 3 जनवरी से सिडनी में सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.

डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मेरा आखिरी मैच होगा. अगर मैं यहां रन बना सकता हूं और ऑस्ट्रेलिया में वापस खेलना जारी रख सकता हूं तो भी वेस्टइंडीज सीरीज नहीं खेलूंगा. अगर मैं अभी रन बनाता हूं और पाकिस्तान सीरीज तक पहुंचता हूं तो वहां खत्म कर दूंगा.’ आपको बता दें कि पाकिस्तान दौरे के बाद वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया आना है.

अगले साल टी20 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं वार्नर

David Warner

पिछले 13 सालों से खेल के सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियन टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे डेविड वार्नर (David Warner) ने हाल ही में स्काई स्पोर्ट्स के साथ अपनी बातचीत में कहा कि, अधिक संभावना है कि यह साल मेरे करियर का आल्हिरी साल होगा. हालांकि मेरी नजर 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के ऊपर है. अमेरिका में शीर्ष पर रहते हुए करियर का अंत करना काफी अच्छा रहेगा. हालांकि, अभी चयन होना बाकी है.

यह भी पढ़ें : WTC Final के लिए पूर्व दिग्गज ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, रहाणे को मिला मौका, आश्विन हुए बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *