David Warner

SL vs AUS: श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने 99 रनो की शानदार पारी खेली. वार्नर अपना शतक बनाने से एक रन पीछे रह गए. हालाँकि वार्नर (David Warner) की यह धमाकेदार पारी भी ऑस्ट्रेलिया की हार नहीं टाल पाया और श्रीलंका ने मुकाबले को 4 रनो से जीतते हुए सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त बना ली. इसके बावजूद बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने एक ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.

16 हजारी के क्लब में शामिल में हुए डेविड वार्नर

David Warner

डेविड वार्नर (David Warner) ने अपनी 99 रनो की पारी के दौरान 62 रन बनाते है इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 16 हजार रन पूरे कर लिए. इस मैच से पहले उनके नाम पर कुल 15938 रन थे. इस ख़ास उपलब्धि को हासिल करने वाले वार्नर ऑस्ट्रेलिया के केवल छठे बल्लेबाज है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए का रिकॉर्ड पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम पर दर्ज है. उन्होंने अपने पूरे अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान 559 मैचों में 27368 रन बनाए हैं. वही, इसके बाद स्टीव वॉ (18496), एलन बॉर्डर (17698), माइकल क्लार्क (17112) और मार्क वॉ (16529) का नंबर आता है.

श्रीलंका ने तीन दशकों के बाद जीती सीरीज

David Warner

घरेलु सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका के लिए तीन दशकों में पहली सीरीज जीत है. मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम चरिथ असलंका के वनडे करियर के पहले शतक के बावजूद 1 ओवर शेष रहते ही 258 रनो के स्कोर पर सिमट गयी. जवाब में वार्नर ने अपनी टीम को जीताने का भरसक प्रयास किया. लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं और अंत में उन्हें मैच के साथ-साथ सीरीज भी गवांना पड़ा.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *