ENG vs NZ: डेरिल मिचेल ने दोहराया 73 साल पुराना कारनामा, ऐसा करने वाले बने केवल दूसरे कीवी बल्लेबाज

ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला हेडिंगले लीड्स में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन के खेल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एकबार फिर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और टॉम ब्लंडेल का सहारा मिला. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर मुश्किल में फंसी न्यूजीलैंड को एक सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं.
73 साल पहले हुआ था यह कारनामा
इस पूरे सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में चल रहे मिचेल (Daryl Mitchell), तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल ख़त्म होने के बाद 78 रन बनाकर नाबाद लौटे. मिचेल (Daryl Mitchell) इस सीरीज में अभी तक खेले कुल 5 पारियों में 150.33 की औसत से 423 रन बना चूके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. इसी के साथ उन्होंने एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है.
दरअसल वह 73 साल बाद पहले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने इंग्लैंड के के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में 400 या उससे अधिक रन बनाए हो. उनसे पहले यह कारनामा साल 1949 में बर्ट सटक्लिफ ने किया था. उस दौरान उन्होंने 7 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 451 रन बनाए थे.
टीम के लिए फिर से पालनहार बने मिचेल और ब्लंडेल
शुरूआती दोनों मुकाबले हार सीरीज पहले ही गवां चुकी न्यूजीलैंड की टीम तीसरे टेस्ट के पहले दिन भी शुरुआत में फिसलती ही नजर आयी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम के आधे बल्लेबाज 125 रनो के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए थे.
वो तो मिचेल (Daryl Mitchell) और ब्लंडेल ने मिलकर शतकीय साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया. वरना वो 200 तक पहुँचते भी नहीं दिख रहे थे. इन दोनों बल्लेबाजों के लिए इस सीरीज में यह तीसरी शतकीय साझेदारी है. इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 236 रनों की एक अहम् साझेदारी भी की थी.