दलेर मेहंदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मानव तस्करी मामले में मिली 2 साल की सजा, 18 साल पुराना है मामला

Daler Mehndi
Daler Mehndi Arrest: मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटियाला के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एचएस ग्रेवाल ने उनकी सजा बरकरार रखी है. जज ने दलेर को तत्काल हिरासत में लेने का आदेश दिया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें अरेस्ट कर लिया. कोर्ट ने दलेर को दो साल की सजा सुनाई है.
18 साल पुराना है मामला
मशहूर पंजाबी गायक (Daler Mehndi) को वर्ष 2003 के मामले में गिरफ्तार किया गया है. 18 साल पहले केस में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 मामले दर्ज किए गए थे. दर्ज मामले के मुताबिक, उनपर लोगों को गैर कानूनी रूप से विदेश भेजने का आरोप लगाया गया था. जिसके लिए दलेर (Daler Mehndi) ने लोगों से मोटी रकम वसूल की थी.
1998 और 1999 के दौरान मेहंदी ने कम से कम 10 लोगों को गैर कानूनी रूप से सेन फ्रांसिस्को और न्यू जर्सी में छोड़ दिया था. इसके बाद दलेर मेहंदी और उनके दिवंगत भाई शमशेर सिंह के खिलाफ केस किया गया था.
2006 में पुलिस ने ऑफिस में मारा था छापा
Patiala, Punjab | Singer Daler Mehndi sentenced to two years of imprisonment in a human trafficking case of 2003. He has been taken into custody (by police). His application for release on probation also dismissed by court: Advocate Gurmeet Singh, Complainant's lawyer pic.twitter.com/bHOwcsHAD4
— ANI (@ANI) July 14, 2022
दोनों भाई लोगों को विदेश ले जाने के लिए पैसेज मनी के तौर पर 1 करोड़ चार्ज करते थे. लेकिन लोगों की शिकायतों के मुताबिक, डील कभी मैच्योर नहीं हुई और और उनका पैसा कभी रिफंड नहीं हुआ था. 2006 में दिल्ली के कनॉट प्लेस में उनके ऑफिस पर छापा मारा गया था. जहां से केस फाइल के दस्तावेज और पैसेज मनी को बराम किया गया था.
2018 में पंजाब की पटियाला कोर्ट ने दलेर (Daler Mehndi) को 2003 के मानव तस्करी मामले में दोषी पाया और 2 साल जेल की सजा सुनाई थी. लेकिन सजा सुनाने के महज 30 मिनट बाद दलेर मेहंदी को कोर्ट ने जमानत दे दी थी.
यह भी पढ़े- LuLu Mall: नमाज पर विवाद, फिर हादसा… उद्घाटन के 3 दिन बाद ही मिली धमकी