April 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लिखी चिट्ठी, राहुल गांधी से कहा देशहित में बंद कर दें Bharat Jodo Yatra

0
Coronavirus Crisis Bharat Jodo Yatra

Coronavirus Crisis Bharat Jodo Yatra: पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना के मामले जरूर कम हुए हैं. लेकिन चीन समेत दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना वायरस ने एक बार फिर तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है. चीन में पिछले कई दिनों से लोग तेजी से कोरोना से पीड़ित हो रहे हैं.

चीन समेत अन्य देशों की हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने आज बुधवार (21 दिसंबर) को कोरोना पर हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है. हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) को स्थगित करने की अपील की है.

यात्रा में सख्ती से हो कोविड नियमों का पालन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने अन्य देशों में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस को लेकर राहुल गांधी और अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में स्वास्थ मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि-“यदि यह संभव न हो तो यात्रा को देशहित में स्थगित करने का निर्णय लिया जाए.”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) से कोरोना फैलने के खतरे पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, “चूंकि कोरोना महामारी एक सार्वजनिक आपात स्थिति है, इसलिए देशहित में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को स्थगित करने पर फैसला लिया जा सकता है.

राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो. यात्रा से जुड़े लोगों को मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग कराया जाए.” इसके अलावा कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके लोगों को ही यात्रा से जुड़ने की अनुमति देने की अपील की गई है.

भारत जोड़ो यात्रा से डर रही है बीजेपी- कांग्रेस

Adhir Ranjan Chowdhury

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के इस पत्र पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसे पूरी तरह से राजनीतिक बताया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से डरकर बीजेपी ये काम कर रही है. उन्होंने कहा,

“भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाए हुई है. आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी तरह-तरह के सवाल उठा रही है. क्या गुजरात चुनाव में पीएम मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे?”

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री Narendra Modi ने साथी सांसदो के साथ खाया मोटे अनाज से बना भोजन, कर्नाटक के स्पेशल शेफ ने तैयार किया बाजरा चूरमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *