March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

BJP और AAP के बीच जारी पोस्टर वार ने बढ़ाया सियासी पारा, सिसोदिया को बताया लुटेरा तो केजरीवाल को दी फादर्स आफ P’AAP’ की उपाधि

0
Poster war between BJP and AAP

नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) ने पोस्टर जारी करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को लुटेरा बताया है. जिसके बाद बीजेपी और आप के बीच गहमागहमी बढ़ गई है. दरअसल अगले महीने में दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD Elections) का चुनाव होना है.

जिसको लेकर दोनों पार्टी आमने-सामने हैं. ऐसे में बीजेपी (BJP) और आप (AAP) के बीच जारी पोस्टर वार दिल्ली के सियासी पारे को आने वाले दिनों में और बढ़ा सकता है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?

मनीष सिसोदिया को बताया लुटेरा

दरअसल बीजेपी (BJP) ने हालही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर किया था, जिसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) काला चश्मा लगाए हुए बुलेट पर बैठे नजर आ रहे हैं. पोस्टर को शेयर करने के साथ लिखा गया है कि- “शराब घोटाला मोशन पिक्चर्स पेश करता है अरविंद केजरीवाल द्वारा निर्देशित महाठग सुकेश प्रोडक्शन में लुटेरा” दिल्ली बीजेपी (BJP) की तरफ से शेयर किए गए इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ‘ऐसे लुटेरों से सावधान.’

केजरीवाल को बताया फादर्स ऑफ पाप

इसके साथ ही कल सोमवार को बीजेपी (BJP) ने अरविंद केजरीवाल को लेकर भी एक पोस्टर जारी किया था. जिसमें बीजेपी ने केजरीवाल को फादर्स ऑफ पाप बताया है. बीजेपी दिल्ली नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि-दिल्ली जल बोर्ड का घोटाला तब हुआ जब अरविंद केजरीवाल जल बोर्ड के चेयरमैन थे.

इसके साथ रामवीर सिंह ने एलजी साहब से आग्रह करते हुए कहा कि- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाए और उनके खातों को सील किया जाए. इसके साथ ही पोस्ट में नीचे की ओर सून एडिंग मोर भी लिखा हुआ है. जिससे यह तय होता है कि आने वाले समय में बीजेपी (BJP) और आप (AAP) के बीच जारी पोस्टवार और देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- G-20 सम्मलेन में प्रधानमंत्री Narendra Modi ने रखा भारत का पक्ष, कहा- रूस-यूक्रेन युद्ध और कोविड ने विश्व भर में मचाई तबाही, हमें अपनाना होगा शांति का मार्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *