burning dress of RSS

Congress shared burning dress of RSS: कांग्रेस इस समय राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (‘Bharat Jodo Yatra’) पर है. यात्रा के दौरान आज छठे दिन कांग्रेस की ओर से एक ऐसा ट्वीट किया गया है. जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. दरअसल कांग्रेस ने‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें आरएसएस की ड्रेस को जलते (burning dress of RSS) हुए दिखाया गया है.

बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना

कांग्रेस ने आरएसएस की जलती हुई ड्रेस को (burning dress of RSS) शेयर कर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ”देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने और आरएसएस–बीजेपी द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लक्ष्य की दिशा में हम एक–एक कदम बढ़ा रहे हैं.” पोस्ट की गई तस्वीर में आरएसएस की ड्रेस में आग जलती और उठता हुआ धुंआ दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही तस्वीर पर लिखा है ‘145 days more to go.’

बीजेपी ने नकारात्मक राजनीति की निंदा की

कांग्रेस की ओर से किए गए विवादित ट्वीट (burning dress of RSS) को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है. संबित पात्रा ने कहा कि- कांग्रेस परिवार के कहने पर संघ परिवार का अपमान किया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने इसकी निंदा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “ राजनीतिक मतभेद स्वाभाविक और समझने योग्य हैं लेकिन राजनीतिक विरोधियों को जलाने के लिए क्या इस तरह की मानसिकता की आवश्यकता है? नकारात्मकता और नफरत की इस राजनीति की सभी को निंदा करनी चाहिए.”

बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejashwi Surya) ने भी कांग्रेस के इस ट्वीट (burning dress of RSS) पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि-“1984 में कांग्रेस की आग ने दिल्ली को जला दिया. इसके पारिस्थितिकी तंत्र ने 2002 में गोधरा में 59 कारसेवकों को जिंदा जला दिया था. उन्होंने फिर से अपने पारिस्थितिकी तंत्र को हिंसा का आह्वान दिया है. राहुल गांधी के ‘भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ने’ के साथ, कांग्रेस संवैधानिक साधनों में विश्वास के साथ राजनीतिक दल नहीं रह गई है.”

जयराम रमेश ने साधा था बीजेपी और आरएसएस पर निशाना

वहीं, इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि- “भारत जोड़ो’ यात्रा न केवल बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ है, बल्कि इसका उद्देश्य देशभर में पार्टी संगठन को ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक पुनर्जीवित करना भी है. जयराम रमेश ने कहा कि यह यात्रा एक ‘सुनने वाली यात्रा’ है, जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु में कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक की 3,570 किलोमीटर की यात्रा के दौरान आम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.”

ये भी पढ़ें- NIA Raid: गैंगर्स्टस के खिलाफ देशभर में एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी, सिद्धू मूसेवाला मर्डर में सामने आया पाकिस्तान और खालिस्तानी कनेक्शन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *