March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मीर जाफर से राहुल गांधी की तुलना करने पर भड़की कांग्रेस, पवन खेड़ा ने शाह और शहंशाह को दी ये सलाह

0
Congress retaliates for calling Rahul Gandhi Mir Jafar

Congress Vs BJP: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना मीर जाफर से करने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. संबित पात्रा के बाद अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर पलटवार किया है.

पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा कि शाह और शहंशाह को पता है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) माफी नहीं मांगेंगे. वहीं, पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता सुबह-सुबह बिना नहाए चले आते हैं और आप (प्रेस) लोगों को परेशान करते हैं.

राहुल गांधी माफी नहीं मागेंगे- पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा कि- “शाह और शहंशाह जानते हैं कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) माफी नहीं मांगेंगे. ये सारा ड्रामा इसलिए हो रहा है क्योंकि राहुल गांधी पीएम के दोस्त को लेकर उनसे सवाल पूछ रहे हैं. उन्हें डर है कि कहीं राहुल गांधी पीएम के सामने अडानी का जिक्र न कर दें. लोकतंत्र के जयचंद मत बनिए. इतिहास में आपको जयचंद कहा जाएगा यदि आप देश की बजाय दोस्त की चिंता करेंगे.”

आप किराएदार हैं मालिक नहीं- पवन खेड़ा

इसके साथ ही पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा शाह और शहंशाह को एक सलाह दे दूं कि आप किराएदार हैं, मालिक नहीं. उन्होंने कहा कि- “जनता इस देश की मालिक है. इसलिए आपसे निवेदन है कि किराएदार बनकर रहिए, मकान मालिक बनने की कोशिश मत करिए. “

वहीं, संबित पात्रा के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना मीर जाफर से करने पर खेड़ा ने कहा कि- “इसको लेकर पात्रा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.” खबरों के अनुसार कांग्रेस शासित राज्य में संबित पात्रा के खिलाफ इस बयान को लेकर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी चल रही है. बता दें की मीर जाफर के कारण ही कांग्रेस भारत में अपनी सत्ता जमा पाए थे.

‘राहुल गांधी को मांगनी होगी माफी’

संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि- “ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिना माफ़ी मांगे निकल जाएंगे. माफ़ी तो उन्हें मांगनी ही पड़ेगी, हम मंगवा कर रहेंगे. राफेल केस में भी उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी थी और आज उन्हें संसद के पटल पर भी माफ़ी मांगनी पड़ेगी. हम मंगवा कर ही रहेंगे.”

संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि- “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विदेशी ताकतों को भारत आने और लोकतंत्र बचाने का निमंत्रण दिया है. मणिशंकर अय्यर और राहुल गांधी एक जैसा काम कर रहे हैं, दोनों देश को बदनाम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने राहुल की तुलना मीर जाफर से की थी”

इसके साथ ही संबित ने कहा कि- “वह विदेशी ताकतों को भारत के मामलों में दखल देने की मांग करते हैं! यह कांग्रेस की साजिश है. राहुल गांधी संसद की कार्यवाही में कम शामिल होते हैं लेकिन ये भी कहते हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जाता.”

 

ये भी पढ़ेंं- भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब सरकार ने लगाया एनएसए, पिछले चार दिनों से खाक छानती पुलिस के हाथ अभी भी खाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *