April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कांग्रेस नेताओं ने भगवान राम से की Rahul Gandhi की तुलना, कहा- राम की वनवास से लंबी होगी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा

0
salman khurshid compared rahul gandhi to lord ram

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर है. इस दौरान राहुल या फिर उनकी यात्रा से जुड़ा कोई न कोई खबर मीडिया में अक्सर चर्चाओं का विषय बना रहता है. वहीं, अब कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ करते हुए उनकी तुलना भगवान राम से करने लगे हैं. जिसपर बीजेपी ने चुटकी लेते हुए इसे चापलूसी करार दिया है.

राम से ज्यादा पैदल चलेंगे राहुल गांधी- कांग्रसे नेता

बता दें कि बता दें कि राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना (Parsadi Lal Meena) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भारत जोड़ो यात्रा की तुलना भगवान राम के वनवास यात्रा से की है. उन्होंने राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि- भगवान राम ने भी इतनी लंबी पदयात्रा नहीं की होगी. जितनी राहुल गांधी कर रहे हैं.

परसादी लाल मीना ने आगे कहा कि- राहुल गांधी भगवान राम से भी ज्यादा पैदल चलेंगे और भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) ऐतिहासिक होने वाली है. मीणा ने कहा कि भगवान राम भी अयोध्या से श्रीलंका तक पैदल गए थे, राहुल गांधी की यात्रा उनसे भी लंबी होकर कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी.

राहुल और राम में ‘आर’ शब्द की समानता- नाना पटोले

Nana Patole

परसादी लाल मीना के बाद अब महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना भगवान राम से की है. नाना पटोले ने यह तर्क देते हुए कहा कि- राहुल गांधी के नाम और राम के नाम में ‘आर’ शब्द की समानता है. दोनों के नाम में ‘आर’ होना एक संयोग है.

हालांकि आगे उन्होंने कहा कि हमारा मकसद भगवान राम और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना करना नहीं है. बीजेपी अपने नेताओं के लिए ये सब करती है. उन्होंने आगे कहा कि- राहुल गांधी एक इंसान और वह मानवता और देश के लिए काम कर रहे हैं.

भगवान राम से तुलना पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

Ramlal Sharma

कांग्रेस नेताओं द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना भगवान राम से करने पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि- कांग्रेस नेता अपनी कुर्सी और टिकट को बचाने के लिए चापलूसी की हद पार कर रहे हैं. कांग्रेस में चापलूसी की भी सीमा तय होनी चाहिए.

उन्होंने आगे कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि- जो कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक मानती रही, जिसने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा भी दायर किया हो, वह अब कांग्रेस के आलाकमान को खुश करने के लिए उनकी तुलना भगवान राम से कर रहे हैं. जनता सब कुछ देख रही है और आने वाले समय में वह इसका जवाब भी देगी.

12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गजुरेगी यात्रा

बता दें कि मिशन 2024 से पहले कांग्रेस पद यात्रा के जरिए पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश में लगी हुई हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में यह यात्रा अभियान (Bharat Jodo Yatra) तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा.

यह 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 3,570 किमी की यात्रा तय करेगा. कांग्रेस की यह यात्रा लगभग 150 दिनों तक चलेगा. यात्रा के दौरान कांग्रेस देश में महंगाई, बेरोजगारी को लेकर बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश में जुटी हुई है. फिलहाल 1 महीने समाप्त होने के बाद तमिलनाडु से यह यात्रा कर्नाटक पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में श्रद्धालुओं से भरा हेलीकॉप्टर बना आग का गोला, हादसे में पायलट समेत सवार सभी 7 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *