केजरीवाल-खड़गे के खिलाफ शिकायत दर्ज, राष्ट्रपति मुर्मू की जाति को लेकर भड़काऊ बयान देने का आरोप

Arvind Kejriwal & Mallikarjun Kharge
President Draupadi Murmu : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार, 28 मई, 2023 को नए संसद भवन (New Parliament House) का उद्घाटन करने वाले हैं और इसपर अब सियासत गरमा गई है. कांग्रेस, सपा सहित 21 दलों ने प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन कराए जाने का बहिष्कार किया है, जबकि जेडीएस, बीजेडी समेत 25 दलों ने इसमें शामिल होने का ऐलान किया है.
इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के जाति को लेकर विवादित बयान दिया है. इस मामले में दोनों पर आरोप है कि उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के आयोजन पर बात करते हुए यह भड़काऊ भाषण दिए।
केजरीवाल और खड़गे समेत कई पर शिकायत
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) दोनों व अन्य के खिलाफ समुदायों/समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के इरादे से उद्घाटन के आयोजन के संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) की जाति का हवाला देते हुए भड़काऊ बयान देने के लिए शिकायत दर्ज की गई है।
शिकायत में उनपर आरोप लगाया है कि उन्होंने राष्ट्रपति की जाति का हवाला देते हुए अपने राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अविश्वास पैदा किया है जो कि आईपीसी 121,153ए, 505 और 34 की धाराओं के तहत अरपाध है। हालांकि, अभी इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की हुई है।
विपक्षी दलों का बहिष्कार
सभी विपक्षी दलों का कहना है कि ये लोकतांत्रिक नहीं है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) से इसका उद्घाटन न करा कर प्रधानमंत्री उनके पद का अपमान कर रहे हैं। विपक्षी दलों की मांग है कि नए संसद भवन के उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन करने का विरोध किया था और कहा कि प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) को अपनी बजाए राष्ट्रपति से नए संसद भवन (New Parliament House) का उद्घाटन कराना चाहिए।
यह भी पढ़ें : केंद्र के इस अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष से मदद मांगते फिर रहे हैं अरविंद केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट का भी खटखटाया दरवाजा