April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

हिमाचल में सत्ता के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर, सीएम योगी की आज फिर 3 रैलियां, प्रियंका को मिला कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का साथ

0
Competition between Congress and BJP in Himachal Assembly Election

Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव मतदान में अब केवल चंद दिन शेष बचे हैं. इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार के लिए अपनी पूरी ताकत झोकती हुई नजर आ रही है. प्रदेश (Himachal Assembly Election) में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य लड़ाई होती नजर आ रही है. प्रदेश में आज 8 नवंबर मंगलवार को भी बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनावी रैली और जनसभा के माध्यम से अपनी पार्टी और प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए नजर आएंगे. इस आर्टिकल के माध्यम से आईए जानते हैं कि कौन सी पार्टी के कौन नेता किस सीट पर प्रचार और रैलियां करने वाले हैं.

सीएम योगी की आज फिर  3 रैलियां

Yogi Adityanath

हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election) को लेकर बीजेपी काफी एक्टिव है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. आज मंगलवार को भी उनकी प्रदेश में 3 रैलियां होनी है. जहां वह जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे. बता दें कि योगी हिमाचल को पालमपुर, आनी और ठियोग विधानसभा में रैलियां करनी है. गौरतलब है कि कल सोमवार को भी सीएम योगी ने प्रदेश में आयोजित 3 विधानसभा की रैलियों को संबोधित किए थे.

स्मृति ईरानी और नितिन गडकरी भी हिमाचल दौरे पर

नितिन गडकरी स्मृति ईरानी

सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा बीजेपी के कई दिग्गज भी आज प्रदेश में रहेंगे. जो अन्य विधानसभा (Himachal Assembly Election) में आयोजित जनसभा और रैली को संबोधित कर बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज सिरमौर जिले के नाहन और राजगढ़ विधानसभा में दो रैलियों को संबोधित करेंगी. इस दौरान स्मृति ईरानी रैली में लोगों से बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील करेंगी. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. जहां वह भरमौर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रियंका को मिला खड़गे का साथ

प्रियंका गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election) में अकेले ही ताबड़तोड़ रैलिया कर रही हैं. वहीं, आज 8 नवंबर को उन्हें कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का साथ मिलेगा. खड़गे आज से दो दिनों के लिए हिमाचल दौरे पर रहेंगे. बता दें कि खड़गे आज दोपहर को शिमला पहुंचेंगे. वहीं, कल 9 नवंबर को वह शिमला और नालागढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके अलावा आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला मंगलवार को शिमला में पत्रकार वार्ता करेंगे. इसके अलावा वह कल बुधवार 9 नवंबर को धर्मशाला में जनसभा संबोधित भी करेंगे.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता Satish Jarkiholi ने हिंदू शब्द को लेकर दिया विवादित बयान, बीजेपी ने आपत्ती जताते हुए कहा- “हिंदुओं को हमेशा किया गया अपमानित”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *