महिलाओं से जुड़े अपराध को लेकर CM Yogi सख्त, तत्काल FIR दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दिया निर्देश

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 29 अगस्त सोमवार की सुबह हिन्दू सेवाश्रम जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनने पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक बार फिर महिलाओं से जुड़े अपराध को लेकर अधिकारियों पर नकेल कसी. योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि महिलाओं से जुड़े अपराध मामले पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही उन्होंने जांच प्रक्रिया को जल्द पूरा कर न्यायिक प्रक्रिया में भेजने की बात कही. साथ ही कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
महिला ने सुनाई आपबीती
दरअसल सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) हिन्दू सेवाश्रम जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे. इस बीच बस्ती जिले से आई एक महिला ने अपनी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म और उसे प्रताड़ित करने का मामला सीएम को बताया. महिला ने कहा कि बेटी से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एफआईआर तो लिखा है, लेकिन अबतक सिर्फ एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है. बाकि के आरोपी अभी भी बाहर घूम रहे हैं और उसे धमकियां देकर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बना रहे हैं.
बच्चों को दिया चाकलेट
सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने महिला फरियादी की समस्या को गंभरिता से लिया. जिसके बाद उन्होंने मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी एवं एडीजी अखिल कुमार को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. योगी ने कहा कि महिला के अपराध के मामले को पूरी संवेदनशीलता के साथ देखा जाए. साथ ही ऐसे मामलों में दोषी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
सीएम ने जनता दर्शन में करीब 115 फरियादियों की समस्याएं सुनी. इस दौरान एक महिला फरियादी के बच्चों को गोद में उठाकर उसे दुलारा और चाकलेट दिया. इस दौरान वहां कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम कृष्णा करुणेश, एडीजी अखिल कुमार, एसएसपी गौरव ग्रोवर, अजय सिंह, सीएम कैंप कार्यालय के आनंद सिंह, विनय गौतम समेत अन्य लोग मौजूद थे.
गुरु गोरखनाथ का किया दर्शन
योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जनता दर्शन में जाने से पहले शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया. जिसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर भी माथा टेक आशीर्वाद लिया. इस दौरान योगी गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने 10 मिनट तक गौ सेवा करते हुए उनके साथ समय बिताया. इस दौरान योगी ने गायों को चना और गुड़ खिलाया. उसके बाद वापस लौटते समय वह साधना कक्ष में अपने श्वान कालू एवं गुल्लू से भी मुलाकात किया. इसके बाद वह फरियादियों की सम्सया सुनने के लिए जनता दर्शन पहुंचे.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का पलटवार, Jairam Ramesh ने कहा- चाहे तो आजाद को आसानी से कर सकते हैं बेनकाब…