March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Suresh Raina के संन्यास पर सीएम Yogi Adityanath ने कही दिल जीतने वाली बात, बोले- ‘प्रिय सुरेश रैना, अभी आप में बहुत क्रिकेट बाकी…

0
Suresh Raina Yogi Adityanath

Suresh Raina Retirement: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने की घोषणा की है. जिसपर क्रिकेट जगत समेत कई हस्तियों ने उन्हें शानदार करियर और भविष्य के लिए बधाई दी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी रैना के संन्यास लेने पर प्रतिक्रिया दी है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट करते हुए कहा कि-यूपी को सुरेश रैना पर गर्व है.

आपमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- ‘प्रिय सुरेश रैना! भले ही आज आपने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है, लेकिन मुझे लगता है कि अभी भी आप में बहुत ‘क्रिकेट’ बाकी है! अपने अद्भुत खेल कौशल से आपने भारतीय क्रिकेट को नव क्षितिज पर पहुंचाया है. उत्तर प्रदेश को आप पर गर्व है.’

रैना ने किया था भावुक ट्वीट

Suresh Raina

बता दें कि सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आज दोपहर में ट्वीट करते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया. जिसके बाद उनके फैंस ने अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए बधाई व संदेश दिया. रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- ‘देश और उत्तर प्रदेश राज्य के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं. साथ ही मैं BCCI, यूपी क्रिकेट संघ, आईपीएल टीम CSK और राजीव शुक्ला का धन्यवाद करता हूं. मुझे सपोर्ट करने के लिए मैं फैंस का भी शुक्रिया करता हूं.’

विदेशी लीग में खेल सकते हैं रैना

Suresh Raina

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने संन्यास की सूचना बीसीसीआई और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ को दे दी है. हालांकि संन्यास के बाद भी रैना के फैंस के लिए एक राहत भरी खबर हैं. रैना संन्यास जरूर ले रहे हैं लेकिन वह क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ रहे हैं. खबरों की माने तो रैना विदेशों (दक्षिण अफ्रीका, यूएई और श्रीलंका) में होने वाले लीग टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

वहीं, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं होगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कुछ क्रिकेटरों ने विदेशी लीग में खेलने की इजाजत मांगी थी. जिसपर बीसीआई ने साफ शब्दों में कहा था कि- उसके साथ कॉन्ट्रैक्ट वाला कोई भी खिलाड़ी किसी भी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है.

शानदार रिकॉर्ड के लिए मिला मिस्टर आईपीएल का तमगा

Suresh Raina

सुरेश रैना (Suresh Raina) का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा. रैना ने आईपीएल में अब तक कुल 205 मैच खेले है. जिनमें उन्होंने 136.76 की शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 5528 रन बनाए हैं. वहीं, 100 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. पिछले दो साल रैना ने आईपीएल में नहीं खेले. बावजूद इसके रैना अभी भी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर कायम हैं.

वहीं, चौके और छक्के की बात करे तो रैना ने अब तक कुल 506 चौके और 203 छक्के लगा चुके हैं. इसके साथ ही उनके नाम कुल 39 अर्धशतक भी शामिल है. रैना के इसी काबिलीयत को देखते हुए फैंस ने उन्हें मिस्टर आईपीएल नाम का खिताब दिया था.

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी का जब इंग्लैंड में हुआ था भूतों से सामना, डर के मारे करवा लिया था रूम चेंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *