मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के परिवार को दी 25 लाख की सहायता राशि, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई का दिया आश्वासन

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज बुधवार को अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले पौड़ी के वनतारा रिसॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी की नहर में फेंककर हत्या (Ankita Bhandari Murder Case) कर दी गई थी.
हत्या का आरोप रिसॉर्ट के संचालक कुलपति आर्य और उसके दोस्तों पर है. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सहायता राशि देने के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से मदद करने को तैयार है.
निष्पक्ष तरीके से की जा रही है जांच-सीएम
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने अधिकारियों को दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजनों को ₹25 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है।
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) September 28, 2022
सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि- “अंकिता मर्डर केस की जांच एसआईटी कर रही है. उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि मामले में पूरी जांच निष्पक्ष तरीके से और जल्द ही की जीएगी. उन्होंने कहा कि मामले में जो कोई भी दोषी होगा उसे ऐसी सजा दिलाई जाएगी की वह एक नजीर बनेगी. पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिए फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई के लिए न्यायालय से अनुरोध किया गया है.”
सीएम ने दिया फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई आश्वासन
सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन करने की बात कही है. सीएम ने कहा कि इस मामले की तेजी से जांच करने के लिए एसआईटी का गढ़न किया जा चुका है और आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिले इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी. सीएम ऑफिस ने ट्वीट किया कि “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है.”
बीजेपी नेता का बेटा है पुलकित आर्य
बता दें कि अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के वनतारा रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी. जिसके संचालक पुलकित आर्य पर अपने दो कर्मचारियों के साथ मिलकर हत्या (Ankita Murder Case) करने का आरोप लग रहा है. कहा जा रहा है कि पुलकित ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंकिता को चीला नहर में धकेल दिया. बता दें कि पुलकित आर्य हरिद्वार के बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है. हालांकि घटना के सामने आने के बाद बीजेपी ने विनोद आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- PFI को Ban करने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा-मन की बात करने वाले हर मुसलमान की हो सकती है गिरफ्तारी