April 22, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

चेतेश्वर पुजारा ने जारी रखी है इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई, काउंटी क्रिकेट में जड़ा सीजन का पांचवां शतक

0
Cheteshwar Pujara

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को खराब फॉर्म में कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी 2 मैचों की घरेलु टेस्ट सीरीज में टीम से बाहर जाना पड़ा था. उसके बाद पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी फॉर्म को वापस पाने के लिए इंग्लैंड का रुख किया. वहां उन्होंने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए खेलते हुए ना केवल फॉर्म में वापसी की बल्कि, इसकी बदौलत उन्होंने भारतीय टीम में भी वापस अपनी जगह बनायी और इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच में टीम का प्रतिनिधित्व किया.

लगाया सीजन का पांचवां शतक

Cheteshwar Pujara

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले में चाहे भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इस दौरान दूसरी पारी में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद वे फिर से ससेक्स क्रिकेट क्लब के लिए जुड़ गए और सीजन का पांचवां शतक ठोक दिया.

मिडलसेक्स के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने नियमित कप्तान टॉम हेन्स की गैरमौजुदिगी में टीम की कप्तानी संभाली और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद वो 182 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 115 रन बनाकर नाबाद लौटे.

तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Cheteshwar Pujara

पुजारा (Cheteshwar Pujara) काउंटी क्रिकेट के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर है. उन्होंने इस सीजन अभी तक 881 रन बना लिए हैं, जिसमें 2 दोहरे शतकों के साथ पांच शतक शामिल है. उनसे आगे केवल पाकिस्तान के शान मसूद और बेन डकट ही है. दोनों बल्लेबाजों ने 1000 से ज्यादा रन बनाये हैं. बात अगर शतक लगाने की करें तो, इस सीजन इस मामले में पुजारा से आगे कोई नहीं है.

यह भी पढ़ें : ENG vs SA: बेन स्टोक्स को नहीं मिल पायी जीत के साथ विदाई, साउथ अफ्रीका ने 62 रनों से जीता मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *