पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर का कटा चालान, जानिए क्या हैं वजह

भगवंत मान के घर पर चंडीगढ़ नगर निगम ने की कार्रवाई
CM Bhagwant Mann : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) हालही में दूसरी बार विवाह (Marriage) के बंधन में बंधे हैं. मान की शादी हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले की रहने वाली डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ हुई है. जिसके बाद बुधवार को उन्हें तबीयत खराब होने की वजह से दिल्ली के अस्पताल (Apollo Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
क्यों कटा सीएम भगवंत मान के घर का चालान
बता दें कि सीएम भगवंत मान के घर का चालान, नगर निगम द्वारा काटा गया है. चंडीगढ़ नगर निगम ने मुख्यमंत्री के घर का 10 हजार रुपए का चालान काटा है. नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि मान पर उनके (CM Bhagwant Mann) घर के बाहर गंदगी फैलाने के कारण चालान काटा गया है, जिसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए थे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री (CM Bhagwant Mann) की तबीयत खराब होने की वजह से बुधवार को दिल्ली (Delhi) के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. सीएम भगवंत को पेट में दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने टेस्ट किए तो पता चला कि उन्हें इंफेक्शन है.