April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्राधिकरण की सीईओ ने ठंड को देखते हुए और जगहों पर अलाव जलाने के दिए निर्देश

0
Ritu Maheshwari

Greater Noida Development Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए शहर में और जगहों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। किसानों को आबादी के भूखंडों का लीज प्लान में देरी पर सीईओ (Ritu Maheshwari) ने कड़ी नाराजगी जताते हुए शीघ्र जारी करने और अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए.

सीईओ ने की जनसुनवाई, शिकायतों का किया निस्तारण

Ritu Maheshwari

प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) मंगलवार को जनसुनवाई कर रहीं थीं। फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा के पदाधिकारियों ने सीईओ से शहर में और जगहों पर अलाव जलाने की मांग की। सीईओ ने स्वास्थ्य विभाग को जरूरत के हिसाब से और जगहों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए।

किसानों को लीज प्लान जारी करने में देरी की शिकायतें भी आईं, जिस पर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी वर्क सर्किल को तत्काल लीज प्लान जारी करने के सख्त निर्देश दिए। रितु माहेश्वरी ने कहा कि जन सुनवाई में आने वाली शिकायतों पर जरूर कार्रवाई करें। उन्होंने सभी एसीईओ को सप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करने को कहा.

अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज करने के दिए निर्देश

Ritu Maheshwari

बिसरख, पतवाड़ी सहित आसपास के एरिया में अतिक्रमण होने की शिकायत पर सीईओ (Ritu Maheshwari) ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल अभियान चलाने के निर्देश दिए। सीईओ ने परियोजना विभाग को खैरपुर गुर्जर गांव को 80 मीटर रोड से जोड़ने के लिए रोड का निर्माण कराने के निर्देष दिए.

सूरजपुर गांव में जलापूर्ति, सीवर, नाली, आंबेडकर भवन के मरम्मतीकरण आदि कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सभी टूटी सड़कों को जल्द रिपेयर कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान एसीईओ अमनदीप डुली व आनंद वर्धन, ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव सहित सभी वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेककर सुना कीर्तन, हरसिमरत कौर ने कहा- गांधी परिवार को कभी भी माफ नहीं करेगा पंजाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *