CBSE Result 2022: 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, लड़कों से 1.41 फीसदी बेहतर किया प्रदर्शन

10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी
CBSE Result 2022: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास का रिजल्ट सुबह जारी किया गया था, जिसके बाद अब सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित किया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की स्टूडेंट तान्या सिंह ने 12वीं क्लास में टॉप किया हैं. इस वर्ष 12वीं क्लास के एग्जाम के लिए 14,44,341 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जबकि सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 2022 में 21 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
लड़कियों ने लड़कों से किया बेहतर प्रदर्शन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि इस वर्ष, लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. बता दें कि इस साल लड़कियों का उत्तीर्ण 95.21 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का 93.80 प्रतिशत रहा. 10वीं रिजल्ट (CBSE Result 2022) में लड़कियों ने लड़कों से 1.41 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है.
95% से अधिक अंक प्राप्त किए 64,908 छात्रों ने
इस साल सीबीएसई बोर्ड (CBSE Result 2022) की 10वीं परीक्षा में 21,09,208 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 20,93,978 छात्र ही परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. बहरहाल 19,76,668 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा पास की हैं. परीक्षा में लगभग 64,908 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए है जबकि 2,36,993 से अधिक छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं.