डिप्टी सीएम Manish Sisodia के यहां CBI की रेड से पंजाब में मची खलबली, जानें क्या है पूरा माजरा?

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर और उनके ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने छापेमारी की है. लेकिन इसकी गूंज पंजाब में सुनाई दे रही है. दरअसल सीबीआई के ताबड़तोड़ रेड से पंजाब में खलबली मच गई है. दोनों ही जगह आम आदमी पार्टी की सरकार है. ऐसे में पंजाब की मान सरकार ने भी हाल में दिल्ली की तरह ही आबकारी नीति अपनाई थी, जिसको लेकर उसकी खूब आलोचना भी हुई.
पंजाब में मची खलबली
दरअसल दिल्ली में हो रही सीबीआई (CBI) की रेड से पंजाब के एक्साइज विभाग के अफसरों में खलबली बढ़ा दी है. बता दें कि यहां नई पॉलिसी में सरकार ने शराब के सर्किल को तीन करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ कर दिया है. इससे छोटे कारोबारी इससे बाहर हो गए हैं और केवल बड़े कारोबारियों के पास ही ठेके चले गए हैं. इसमें सबसे खास और ध्यान देने वाली बात यह है कि ज्यादातर ठेकेदार वही हैं जो दिल्ली में शराब का कारोबार कर रहे हैं. विभागीय सूत्रों का कहना है कि इसलिए पंजाब एक्साइज और कारोबारी भी घबराए हुए हैं.
मनीष सिसौदिया को साथी नेताओं का समर्थन
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) एक्साइज विभाग के अफसरों और कारोबारियों के आवास पर सीबीआई (CBI) की रेड पर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव डॉ सुभाष शर्मा ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि हम पहले से कहते आ रहे हैं कि दिल्ली सरकार की आबकारी पॉलिसी पूरी तरह से भ्रष्टाचार की पॉलिसी है. वहीं, दूसरी ओर ने आम आदमी के नेता राघव चढ्ढा, भगवंत मान और हरपाल चीमा ने मनीष सिसौदिया (Manish Sisodia) का सर्मथन किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुबह से ही भाजपा पर हमलावर हैं.
साथी नेताओं ने सर्मथन में किया ट्वीट
🔹Yesterday: The New York Times praised Delhi's Education Revolution
🔸Today: PM Modi sends CBI at Delhi's Education Minister's doors
Instead of learning from India's BEST Edu Min. @msisodia, they're after him.
This is how these parties stopped India's progress for 75 years. pic.twitter.com/IW0SWfMN3I
— AAP (@AamAadmiParty) August 19, 2022
हरपाल चीमा ने ट्वीट करते हुए कहा कि- जिस दिन दिल्ली के न्यूयार्क टाइम्स में दिल्ली के शिक्षा मॉडल की खबर प्रकाशित हुई उसी दिन मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आवास पर सीबीआई ने रेड की है. मनीष पहले ऐसे शिक्षा मंत्री हैं, जिन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है. इससे भाजपा खफा है.
आम आदम पॉर्टी के नेता और राज्य सभा सदस्य राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए कहा कि- केजरीवाल सरकार की शिक्षा क्रांति की खूब वाहवाही हुई है. उसी सुबह उस शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर भाजपा की सीबीआई ने रेड कर दी. इन्होंने आठ साल में खूब रेड करवाई, लेकिन कुछ मिला नहीं. आगे भी करवाते रहिए- हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे.