March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

CBI raid in west Bengal: कोयला घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, श्रम मंत्री मलय घटक के 6 ठिकानों पर छापा

0

CBI raid in west Bengal: कोयला घोटाला मामले में सीबीआई ने आज पश्चिम बंगाल (CBI raid in west Bengal) में एक बार फिर कार्रवाई की है. सीबीआई ने राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के घर पर छापेमारी की है. सीबीआई की यह रेड इस समय आसनसोल के मंत्री मलय घटक के आवास पर जारी है. बता दें कि मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) पहले से ही एक्शन में है. कोयला घोटाले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है.

मलय के 6 ठिकानों पर CBI की रेड

CBI raid in west Bengal
बता दें कि कोयला चोरी मामले में आज सीबीआई की श्रम मंत्री मलय घटक (CBI raid in west Bengal) के आसनसोल स्थित घर पहुंची है. जहां एजेंसी की टीम जांच और उनसे पूछताछ कर सकती है. इस दौरान मंत्री के आवास को केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने चारों ओर से घेर रखा है.

सीबीआई की यह रेड सुबह से मलय घटक के 6 ठिकानों पर चल रही हैं. जिसमें 5 लोकेशन कलकत्ता की और 1 आसनसोल में उनके घर की है. जानकारी के मुताबिक मलय घटक को सीबीआई ने कई बार पूछताछ के लिए तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने हर बार बहाना बनाकर पूछताछ में शामिल होने से इनकार कर दिया. जिसके बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की है.

क्या है पूरा मामला?

CBI raid in west Bengal

बता दें कि मामला 27 नवंबर 2020 का है. जब सीबीआई (CBI) की तरफ से कोयला घोटाले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय को गुरुपदा माझी और जॉयदेब मंडल के करोड़ों की हेरफेर का पता चला था.

दोनों पर ग्रुप अदा माझी में कोलकाता की 6 शेल कंपनियों के जरिए 104 करोड़ रुपए की रकम (CBI raid in west Bengal) को घपला करने का पता चला था. इसके साथ ही इन लोगों द्वारा इस रकम को चल से अचल संपत्तियां बनाई. जिसके बाद से दोनों एजेंसिया इसपर काम कर रही हैं. इसमें पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री मलय घटक का नाम भी सामने आया था.

अभिषेक बनर्जी से हो चुकी है पूछताछ

Abhishek Banerjee

मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने आरोपियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त किया था. ईडी द्वारा करीब 181 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को जप्त किया गया था. मामले में ईडी ने कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. ईडी ने ममता के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी से भी कोयला घोटाला में (CBI raid in west Bengal) कई बार पूछताछ कर चुकी है. उनके खिलाफ अवैध कारोबार से मिले पैसे उन तक पहुंचाए जाने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर असम के सीएम Himanta का तंज, कांग्रेस को पाकिस्तान में यात्रा शुरुआत करने की दी सलाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *