Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पिछले महीने, शिवसेना के खिलाफ बागी रुख अख्तियार करने से महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार के गिरने की नौबत आ गई थी क्योंकि अधिकतर विधायकों ने शिंदे गुट का साथ देने का फैसला किया था। हालांकि इसके बाद 30 जून को शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की और फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली थी। बहरहाल विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के एक दिन पूर्व ही उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज्य के मंत्रिमंडल में विस्तार करने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।

फडणवीस हुए जल्लोष यात्रा में शामिल

प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद उप मुख्यमंत्री (Devendra Fadnavis) जब अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के साथ अपने गृहनगर नागपुर पहुंचे तो वहां पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसी के साथ ही वह, बीजेपी के नेता व अपने समर्थकों द्वारा आयोजित की गई ‘‘जल्लोष यात्रा” में भी शामिल हुए।

मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे पर होगी चर्चा

Devendra Fadnavis

हालांकि सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत जीतने के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा था-

‘उनके और फडणवीस के विभागों के आवंटन पर चर्चा करने से पहले, उन्हें कुछ समय चाहिए।’

इसी कड़ी में शिंदे ने कहा था-

‘हमें शांति से सांस लेने दें। हालही में हुई राजनीतिक घटनाक्रम में हम सबने काफी उथल-पुथल का सामना किया है। मैं और फडणवीस (Devendra Fadnavis), मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे पर बैठकर चर्चा करेंगे व बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से भी बात करेंगे।’

विदर्भ क्षेत्र का होगा विकास

Devendra Fadnavis

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में, उप मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने वाले देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही किया जाएगा एवं उन्होंने राज्य के विदर्भ क्षेत्र के विकास को लेकर भी आश्वासन दिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *