April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

श्रीकांत त्यागी के सोसायटी ग्रैंड ओमेक्स पर फिर चला प्रशासनिक बुलडोजर, तोड़े गए अतिक्रमण कर बनाए गए घर, टीनशेड और मंदिर

0
Grand Omaxe Society

Bulldozer Action on Grand Omaxe Society: नोएडा का ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी आज एक बार फिर से चर्चाओं में है. दरअसल महिला से गाली गलौज करने वाले श्रीकांत त्यागी के सोसायटी (Grand Omaxe Society) में किए गए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. हालांकि इस दौरान सोसायटी के बाहर सुबह से ही लोग धरने पर बैठे थे. बावजूद इसके प्रशासन बुलडोजर को अंदर ले गया. सोसायटी के जिन भी लोगों ने अतिक्रमण कर फ्लैट में बारजा, घर, टिनशेड और मंदिर बनाया था. उसपर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया.

लोगों ने की कार्रवाई रोकने की अपील

कार्रवाई के दौरान वहां भारी संख्या में लोग मौजूद थे. वहीं, जिन लोगों को घर या बारजा तोड़ा जा रहा था. उन्होंने वहां मौजूद प्रशासन के अधिकारियों से उसे नहीं तोड़ने की अपील करते दिखाई दिए. घटना क्रम का कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. जिसमें एक महिला हाथ जोड़े हुए ऐसा नहीं करने की अपील करती दिखाई दे रही है.

इसके अलावा एक व्यक्ति को यह कहते हुए देखा जा रहा है कि प्लीज इसे मत तोड़िए यह हमारे गुरुजी का मंदिर है. वहीं, कुछ लोगों को इसका विरोध भी करते देखा गया. हालांकि इन सभी चीजों का प्रशासनिक अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने सोसायटी (Grand Omaxe Society) में लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई चालू रखा.

अन्नू त्यागी ने सांसद दिनेश शर्मा पर उठाए सवाल

वहीं, मामले में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अन्नू त्यागी ने इस कार्रवाई (Grand Omaxe Society) को गलत बताते हुए इसका विरोध किया. अन्नू त्यागी ने कहा कि- आज सांसद डॉ. महेश शर्मा क्यों नहीं आए? मुझे बुरा लग रहा है, जिस तरह मेरा घर तोड़ा गया है, उस तरह किसी का घर न तोड़ा जाए. इंसानियत के नाते मेरे साथ जो गलत हुआ, वो किसी के साथ न हो.

अन्नू ने आगे कहा कि मेरा फ्लैट लीगल है, उन लोगों का लीगल है. आज जो सोसाइटी के 100 से 150 लोग आए हुए हैं, वो मेरे कहने से नहीं आए हैं. उन्हें लगा गलत हो रहा है, तब आए हैं. बता दें कि अन्नू त्यागी ने कुछ दिनों पहले सांसद डॉ. महेश शर्मा से खुद और परिवार को जान का खतरा बताया था.

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरा मामला 3 साल पुराना 2019 का है. उस समय ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे 93 लोगों को सोसायटी में अवैध निमार्ण का नोटिस दिया गया था. हालांकि यह मामला दब गया था और इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बीच सोसायटी में श्रीकांत त्यागी का महिला के साथ पेड़ पौधों को उखाड़ने को लेकर विवाद होता है. जिसका वीडियो काफी वायरल होता है नेशनल स्तर तक पहुंचता है.

जिसके बाद श्रीकांत के अवैध फ्लैट पर बुलडोजर चलाया जाता है. इस बीच त्यागी समाज द्वारा इसका विरोध करते हुए त्यागी के समर्थन में धरना प्रदर्शन और महापंचायत किया जाता है. जिसके बाद मामला संज्ञान में आता है और प्राधिकरण विभाग ने सोसायटी (Grand Omaxe Society) में सभी अवैध तरीक से किए गए निर्माण को ध्वस्त करने पहुंच जाती है.

ये भी पढ़ें- सीएम Yogi Adityanath का बड़ा ऐलान, रिटायर्ड शिक्षकों को होगी फिर से नियुक्ति, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *