April 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बृजभूषण शरण सिंह को लगा झटका, प्रशासन ने रैली करने की अनुमति से किया इंकार

0

भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) को बड़ा झटका लगा है. प्रशासन ने उन्हें 5 जून को रैली करने की अनुमति नहीं दी है, इसके बाद बृजभूषण (Brij Bhushan Singh) ने बयान जारी कर रैली रद्द करने की घोषणा की है.

क्या कहा है बृज भूषण ने?

 

Brij Bhushan Singh

जारी किये गये बयान में बृजभूषण (Brij Bhushan Singh) ने कहा है कि, “मैं 28 साल से आपके स्नेह से लोकसभा सदस्य के रूप में एक संवैधानिक पद पर हूं. सत्ता और विपक्ष में रहते हुए मैंने सदैव जाति, सम्प्रदाय और सभी धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चलने की कोशिश की है. इन्हीं कारणों से मेरे राजनैतिक विरोधी और उनके दल मुझ पर झूठे आरोप लगाते रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, “फिलहाल के घटनाक्रम में कुछ राजनैतिक दल अपना भविष्य तलाश रहे हैं और जगह- जगह सभा करके प्रांतवाद, क्षेत्रवाद और जातीय संघर्ष को भड़काकर सामाजिक सौहार्द्र खराब करने में लगे हैं. मैं राष्ट्रद्रोही ताकतों को सामाजिक समरसता खराब करने का मौका मिले मैं इसका पक्षधर नहीं हूं.”

उच्चतम न्यायालय के सम्मान में स्थगित किया गया कार्यक्रम

Brij Bhushan Singh

बृज भूषण (Brij Bhushan Singh) ने कहा, “समाज में फैलती बुराई पर चिंतन करने के लिये पूज्य संत 5 जून को अयोध्या में एक संत सम्मलेन करना चाहते थे लेकिन अभी पुलिस आरोपों की जांच कर रही है इसलिए उच्चतम न्यायालय के सम्मान में पूज्य संतो के परामर्श पर उनकी आज्ञा का पालन करते हुए ‘जन चेतना महारैली 5 जून अयोध्या चलो’ कार्यक्रम स्थगित किया गया है”.

उन्होंने कहा, “मर्यादित तरीके से सभी धर्मों, जातियों और प्रांतो के लाखों समर्थकों, शुभचिंतकों ने इस मुद्दे पर मेरा समर्थन किया है इसलिए सबका आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाता हूं कि मैं और मेरा परिवार हमेशा आपका ऋणी रहेगा.”

अयोध्या के महंत कर रहे पॉक्सो एक्ट में संशोधन करने की मांग

होने वाली रैली में अयोध्या (Ayodhya) के महंत नाराज हैं और वह सांसद के खिलाफ लगे पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) में संशोधन करने की मांग उठाने वाले थे. इस संबंध में आयोजित हुई प्रेस वार्ता में संतों ने कहा था कि कुछ कानून का गलत इस्तेमाल हो रहा है.

पांच जून को संत समाज एकत्रित होकर कुछ कानून में संशोधन करने की मांग उठाएंगे. उन्होंने सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) का समर्थन करते हुए कहा कि उन पर जो आरोप लगे हैं, इसमें कुचक्र और गड़बड़ी दिख रही है.

 

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi: अमेरिका में राहुल गाँधी ने किया मोदी सरकार का समर्थन, जाने वजह..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *