March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Weight loss: बढ़ते वजन को कम करने के लिए सुबह के नाश्ते में शामिल करें ये फुड्स

0
Breakfast for Weight Loss

Breakfast for Weight Loss: सुबह का नाश्ता (Breakfast) आपको दिन भर की एनर्जी देता है और वजन घटाने में भी मदद करता हैं, लेकिन इसके लिए सही खानपान का चयन जरूरी है. अक्सर खराब लाइफस्टाइल (Lifestyle) और गलत खानपान आपका मोटापा (Weight) तेजी से बढ़ा सकते हैं और बढ़ते वजन को कम करना काफी मुश्किल हो जाता है. ज्यादातर लोग अपने बढ़ते वजन (Weight Loss) को कम करने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाते हैं तो कई डायट प्लान (Diet Plan) करते हैं. अगर आप सही डाइट लेते हैं, तो कुछ ही दिनों में वजन को कम किया जा सकता है.

खासतौर पर आपका ब्रेकफास्ट (Breakfast) वजन को घटाने में मदद कर सकता है. अगर आप सुबह के नाश्ते में सही चीजों का सेवन करते हैं तो आपका वजन काफी हद तक कंट्रोल हो सकता है. तो आइए जानते हैं वजन को घटाने के लिए किन चीजों को ब्रेकफास्ट में शामिल करना चाहिए.

अंडा (Eggs)

https://dainikkhabarlive.com/?p=5518&preview=true

Breakfast for Weight Loss : वजन कम करने के लिए आप ब्रेकफास्ट में अंडों को शामिल कर सकते हैं. अंडा प्रोटीन से भरपूर आहार होता है, जो आपको लंबे समय तक फुल एनर्जी फील कराता है. इससे आपको ज्यादा और बार-बार भूख नहीं लगती है. वहीं, इसमें गुड फैट मौजूद होता है जो वजन को घटाने में प्रभावी होता है. इसके अलावा इससे एनर्जी लेवल भी बूस्ट की जा सकती है.

सेब (Apple)

https://dainikkhabarlive.com/?p=5518&preview=true

Breakfast for Weight Loss : सुबह के नाश्ते के लिए एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर सेब परफेक्ट है. इसका जूस भी स्वस्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसके साथ ही ये आपका वजन कम करने के साथ-साथ आपको हेल्दी बनाए रखने में मदद कर सकता है. इससे आपकी स्किन ग्लोइंग भी बनती है. बता दें कि सेब खाने से काफी देर तक आपका पेट भरा रहता है.

केला (Banana)

https://dainikkhabarlive.com/?p=5518&preview=true

Breakfast for Weight Loss : कई लोग केला खाने से परहेज करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि केला खाने से मोटे हो सकते हैं. लेकिन इस बात में जरा सी भी सच्चाई नही है. अगर आप केला सही तरीके से खाते हैं तो यह वजन बढ़ाने की बजाय आपका वजन घटा सकता है. इसके अलावा यह एनर्जी का काफी अच्छा स्त्रोत माना जाता है. खासतौर पर सुबह के समय प्री वर्कआउट मील के रूप में आप केला खा सकते हैं.

ओट्स (Oats)

https://dainikkhabarlive.com/?p=5518&preview=true

Breakfast for Weight Loss : वजन कम करने के लिए अगर आप अंडा और फ्रूट्स खाकर थक गए हैं तो अपने आहार में ओट्स शामिल करें. ओट्स फाइबर से भरपूर होता है जो वजन कम करने में प्रभावी है. वहीं, यह डायबिटीज मरीजों के लिए भी काफी हेल्दी विकल्प होता है.

यह भी पढ़ें- Health Tips: स्वस्थ रहने के लिए तांबे के बर्तन में ही क्यों पीना चाहिए पानी, जानें क्या है वैज्ञानिक तथ्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *