Booster Dose Camp Vasundhra
Booster Dose Camp Vasundhra

Booster Dose Camp Vasundhra : कोरोना की लड़ाई में संजीवनी बूटी की तरह काम करने वाली कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. बहरहाल इसी कड़ी में आकाश गंगा अपार्टमेंट सेक्टर 4बी वसुंधरा में भी निशुल्क बूस्टर कैंप का आयोजन किया गया.

300 लोगों को लगाई गई बूस्टर डोज

Booster Dose Camp Vasundhra

बता दें कि सरकार की तरफ से कारगर बूस्टर डोज के अभियान में तेजी की गई है, जिससे प्रेरणा लेकर 26 जुलाई 2022, प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आकाश गंगा अपार्टमेंट में कैंप (Booster Dose Camp Vasundhra) का आयोजन किया गया. जिसमें निशुल्क 300 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई. कैंप में कोविशील्ड, कोवैक्सीन की दोनों डोज और बूस्टर डोज की व्यवस्था की गई थी

समाजसेवी नितिन भारद्वाज ने बताया कि यूपीएचसी प्रहलाद गढ़ी, स्वास्थ्य विभाग की पूनम व पार्वती द्वारा इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया गया. कैंप में 18 से 59 वर्ष तक के आए सभी लोगों को वैक्सीन लगाई गई. कैंप में आकाश गंगा अपार्टमेंट के अलावा आसपास की सोसाइटी से आए निवासियों को भी टिका लगाया गया.

नितिन भारद्वाज द्वारा हुआ कैंप का आयोजन

Booster Dose Camp Vasundhra

आकाश गंगा अपार्टमेंट के अध्यक्ष गंगासागर व महासचिव कमलेश भट्ट ने बताया कि इस कैंप (Booster Dose Camp Vasundhra) का आयोजन समाजसेवी नितिन भारद्वाज द्वारा किया गया, जिसके लिए वह उनके लिए बहुत आभारी है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस कैंप के कारण हमारी सोसाइटी के सभी लोगों को लाभ हुआ है. सोसाइटी में ही कैंप लगने से सोसाइटी के निवासियों को कहीं दूरदराज क्षेत्र में वैक्सीन लगवाने की दिक्कत नहीं हुई.

बता दें कि कैंप में आरडब्लूए उपाध्यक्ष चुन्नीलाल, कोषाध्यक्ष अखिल रंजन सूरजमल सिंह, संजय त्यागी, डीएस नेगी और कई अन्य लोग उपस्थित हुए.

ये भी पढ़े- वसुंधरा में आधार कार्ड कैंप का किया गया आयोजन, लंबे समय से थी लोगों की मांग

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *