March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विवादित टिप्पणी करने पर बीजेपी ने T Raja Singh को किया सस्पेंड, गिरफ्तारी के बाद कहा- मैं धर्म के लिए मरने को भी हूँ तैयार

0
T Raja Singh

हैदराबाद:  पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी (BJP) ने तेलंगाना के विधायक टी. राजा सिंह (T Raja Singh) को सस्पेंड कर दिया है. पार्टी ने उन्हें नोटिस भेजकर 10 दिन कें अंदर दिए गए विवादित बयान पर जवाब मांगा है. टी. राजा पर आरोप है कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की और उनका अपमान किया है. जिससे नाराज होकर मुस्लिम समुदाय ने हैदराबाद में कई जगहों पर प्रदर्शन कर विरोध जताया. विरोध के दौरान प्रदर्शन में सिर तन से जुदा वाले नारे भी लगाए गए.

बीजेपी ने 10 दिनों में मांगा जवाब

T Raja Singh

बीजेपी (BJP) ने टी. राजा सिंह (T Raja Singh) को सस्पेंड करते हुए कारण बताओं नोटिस भी जारी किया है. बीजेपी ने टी. राजा से 10 दिन के अंदर जवाब मांगते हुए पूछा है कि आपको पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए. फिलहाल पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने राजा को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. दरअसल स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में शहर में एक कार्यक्रम किया था. जिसकी आलोचना करते हुए टी. राजा ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया था. जिसमें वह एक विशेष धर्म के खिलाफ विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर हंगामा मचा हुआ है.

कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

T Raja Singh

टी. राजा सिंह (T Raja Singh) के विवादित बयान सामने आने के बाद से ही शहर में जगह-जगह पर प्रदर्शन होने लगा.  ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) ने बताया कि पार्टी के कई विधायक और वृहद हैदराबाद नगर निगम के पार्षद पुलिस थानों पर पहुंचे, वहां प्रदर्शन किया और राजा सिंह के खिलाफ कई थानों में शिकायत दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

वहीं, दूसरी ओर मामले में दबीरपुर पुलिस थाने के निरीक्षक जी कोटेश्वर राव ने बताया कि बीजेपी नेता टी. राजा सिंह (T Raja Singh) के खिलाफ एक शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बीजेपी विधायक ने एक धर्म विशेष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की हैं. जिसके आधार पर उनके खिलाफ आईपीसी की संबंधित कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

धर्म के लिए मरने को तैयार मैं- टी. राजा सिंह

T Raja Singh

वहीं, गिरफ्तारी के दौरान विधायक टी. राजा सिंह (T Raja Singh) ने कहा कि उन्होंने जिस सोशल मीडिया साइट पर अपना वीडियो साझा किया था, उसे हटा दिया गया है. रिहा होने के बाद वह इस वीडियो क्लिप का ‘दूसरा हिस्सा’ भी अपलोड करेंगे. सिंह ने आगे कहा कि, ‘‘ यट्यूब से मेरी वीडियो हटा दी गई है. मुझे नहीं पता कि पुलिस क्या करने जा रही है. जब मैं रिहा होकर आऊंगा तो निश्चित तौर पर वीडियो का दूसरा हिस्सा भी अपलोड करूंगा. यह सब मैं धर्म के लिए कर रहा हूं. मैं धर्म के लिए मरने को भी तैयार हूं’’

ये भी पढ़ें- दिल का दौरा पड़ने से BJP नेत्री और टिक-टॉक स्टार Sonali Phogat का निधन, कुछ साल पहले फार्म हाउस में मिला था पति का शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *