April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

BJP ने दिल्ली शराब घोटाले को लेकर जारी किया दूसरा स्टिंग वीडियो, सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कहां, कैसे और कितना पैसा हुआ इस्तेमाल

0
BJP releases second sting video related to liquor scam

liquor scam: दिल्ली में शराब नीति को लेकर मचा सियासी बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच बीजेपी (BJP) ने एक और स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी करते हुए ‘आप’ (AAP) पर शराब घोटाले (liquor scam) को लेकर बेहद ही गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए कहा कि- शराब घोटाले का स्टिंग सामने आया है. जिसमें घोटाले के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने आप सरकार की पूरी पोल खोल दी है.

घोटाले के लिए तैयार की गई शराब पॉलिसी- बीजेपी

liquor scam

प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने आप सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि- शराब घोटाले (liquor scam) में किस-किस से कितना पैसा लिया गया. किस प्रकार से घोटाले हुए, सारी चीजें उजागर हो गई हैं. उन्होंने कहा कि पूरी की पूरी शराब पॉलिसी घोटाले के लिए ही तैयार की गई. BJP प्रवक्ता ने कहा कि- स्टिंग वीडियो में दिख रहा शख्स अमित अरोड़ा घोटाले में आरोपी नंबर 9 है. वह बता रहा है कि-कमीशन सरकार (दिल्ली सरकार) ने तय किया.

सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने आगे कहा कि- यही नहीं, शराब घोटाले (liquor scam) के पैसे को गोवा और पंजाब के चुनावों में उपयोग किया गया. 5-5 करोड़ रुपए तक की फीस मिनिमम निर्धारित की गई. 5 करोड़ इसलिए रखा गया कि छोटा-मोटा प्लेयर आने न पाये. जबकि यह पॉलिसी इस आधार पर बनाई जाती है कि छोटे-छोटे व्यापारियों को भी काम करने का मौका मिले. इसके अलावा BJP नेता आदेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से स्टिंग में बातें कही गई हैं उससे स्पष्ट है कि केजरीवाल सरकार की एक ही नीति है… हर रस्म निभाएंगे, भ्रष्टाचार की रीति.

5 सिंतबर को बीजेपी ने जारी किया था पहला स्टिंग वीडियो

बता दें दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले (liquor scam) को लेकर BJP की ओर से यह दुसरी बार स्टिंग वीडियो जारी किया गया है. इससे पहले बीजेपी ने 5 सितंबर को एक ‘स्टिंग ऑपरेशन’ का वीडियो जारी किया था, जिसमें घोटाले के एक आरोपी के पिता दावा कर रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली में शराब का लाइसेंस हासिल करने के लिए ‘‘कमीशन’’ दिया था. उस समय बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए कहा था, ‘‘हमने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से नयी आबकारी नीति को लेकर पांच सवाल पूछे थे. हालांकि, अभी तक उन सवालों के जवाब नहीं आए हैं. स्टिंग ऑपरेशन के जरिए हम उनकी पोलने खोलने आए हैं.’’

ये भी पढ़ें- SCO Summit 2022 में शामिल होने के लिए आज उज़्बेकिस्तान रवाना होंगे PM Modi, आतंकवाद और सुरक्षा समेत इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *