December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘ISKCON गायों को कसाईयों के हाथों बेचता है’, बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने लगाए संगीन आरोप

0
ISKCON

सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) पर कसाइयों को गाय बेचने का बेहद संगीन आरोप लगाया हैं. मेनका ने ISKCON को देश की सबसे बड़ी धोखेबाज संस्था बताते हुए उन पर गौशालाओं से कसाइयों को गाय बेचने का गंभीर आरोप लगाया है.

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि ISKCON गौशालाएं स्थापित करता है और इसके लिए सरकार से जमीन का बड़ा टुकड़ा लेता है और असीमित लाभ भी कमाता है.

मेनका गाँधी ने ISKCON पर लगाए गंभीर आरोप

ISKCON

स्था पर निशाना साधते हुए मेनका ने कहा,’मैंने हाल ही में (आंध्र प्रदेश में) उनकी (ISKCON) अनंतपुर गौशाला का दौरा किया था. वहां एक भी गाय अच्छी स्थिति में नहीं थी. गौशाला में कोई बछड़ा नहीं था, जिसका मतलब है कि सभी को बेच दिया गया.’ मेनका ने आगे कहा कि ISKCON अपनी सारी गायें कसाइयों को बेच रहा है. इस तरह का काम उनसे ज्यादा कोई और नहीं करता है. ये वही लोग हैं, जो सड़क पर ‘हरे राम हरे कृष्णा’ का जाप करते हुए घूमते हैं और कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है.

संस्था ने आरोपों को बताया गलत

ISKCON ने मेनका गांधी के आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है. संस्था की तरफ से कहा गया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के बयानों से वे हैरान हैं. ISKCON के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंदा दास (Yudhistir Govinda Das) ने एक बयान में कहा है कि ISKCON ने दुनिया के कई हिस्सों में गाय संरक्षण का बीड़ा उठाया है. खासतौर पर ऐसे इलाकों में, जहां गोमांस लोगों का मुख्य आहार है.

उन्होंने आगे कहा, ‘वर्तमान में इस्कॉन की गौशाला में जो गायें हैं, उनमें से ज्यादातर को त्याग दिए जाने या घायल होने के बाद लाया गया है. कुछ ऐसी भी हैं, जिन्हें हत्या से बचाए जाने के बाद हमारे पास लाया गया था.’ बता दें कि ISKCON, जिसे हरे कृष्ण आंदोलन के नाम से भी जाना जाता है. बड़े पैमाने पर समाज में आध्यात्मिक ज्ञान और श्रीकृषण का प्रचार-प्रसार करता है.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने काशी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास, कहा- यह पूर्वांचल के लिए एक चमकता सितारा होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *