Rahul Gandhi Kiren Rijiju

Rahul Gandhi: कांग्रेस इस समय महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है. जिसको लेकर कांग्रेस की ओर से रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली का आयोजन किया गया. रैली में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर चौतरफा निशाना साधा था. जिसपर अब बीजेपी ने पलटवार किया है.

‘भारत लौटने पर लगता है महंगाई’

Kiren Rijiju

दरअसल ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए सवाल किया था कि-आखिर देश के गरीबों को मोदी ने क्या दिया? इस डर का फायदा सिर्फ दो उद्योगपतियों को हो रहा है. साथ ही उन्होंने मीडिया पर देश में डर फैलाने और नफरत पैदा करने का आरोप लगाया.

राहुल के इस बयान पर बीजेपी नेता और कानून मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने ट्वीट करते हुए Rahul Gandhi पर तंज कसा है. रिजिजू ने कहा कि-ऐसा तब होता है जब आप कई महीनों में एक बार भारत वापस लौटते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के शासन में गरीबी उन्मूलन के आकड़े भी प्रस्तुत किए.

रिजिजू ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अलग-अलग फ्रेम और जगहों पर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं- कि कांग्रेस शासन में 14 करोड़, 15 करोड़, 23 करोड़ और 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया. साथ ही रिजिजू ने कैप्शन में लिखा, ‘ऐसा तब होता है जब आप पार्ट-टाइम राजनीति को पूरा करने के लिए विदेश से कुछ महीनों में एक बार भारत वापस आते हैं.’

‘बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप’

Rahul Gandhi

आपको बता दें कि रविवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर कई सारे आरोप लगाए थे. इस दौरान उन्होंने कई सारे बातें कही. उन्होंने कहा कि – देश की हालत सभी देख सकते हैं. यह किसी से भी नहीं छिपी है. उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है. देश में नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि बीजेपी इसी नफरत और डर से देश को बांटने का काम कर रही है. राहुल ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला, लेकिन पिछले आठ वर्षों में पीएम मोदी ने 23 करोड़ लोगों को वापस गरीबी में धकेल दिया है. उन्होंने कहा कि हमने जो काम 10 साल में किया, उन्होंने उसे आठ साल में नष्ट कर दिया. मोदी और उनकी सरकार ने गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया.

ये भी पढ़ें- सीएम yogi Adityanath ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को अर्पित की श्रद्धांजलि, शिक्षा को उत्कृष्ट बनाने के लिए 83 शिक्षकों का होगा सम्मान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *