Tejashwi Yadav के ठंडा कर देने वाले बयान पर BJP सख्त, निखिल आनंद ने कहा – गरीबों का खून चूसने वाले नहीं दे नसीहत

बिहार: राज्य में पिछले दिनों राजद के नेताओं और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के यहां हुई सीबीआई की छापेमारी को लेकर राजनीति तेज हो गई है. मामले को लेकर बीजेपी और राजद के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. इस बीच तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार को प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए बीजेपी के एक मंत्री ( बिना नाम लिए ) नित्यानंद राय पर हमला बोला. जिसके बाद राज्य में जातीय समीकरण के इस खेल में यादव पर संग्राम छिड़ गया है. जिसपर अब बीजेपी ने पलटवार किया है.
तेजस्वी ने कहा था- सब कुछ ठंडा दिया जाएगा
दरअसल उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रेस कॉफ्रेंस के सीबीआई की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने केंद्र में एक मंत्री को टारगेट करते हुए कहा कि- “ई जो भाजपा में केंद्र में मंत्री हैं ना जो बिहार में खेला करना चाह रहे थे. महाराष्ट्र वाला. वो थोड़ा लाइन में रहें. सब कुछ ठंडा दिया जाएगा. एने-ओने जो कर रहे हैं. जिनका सपना टूटा है न मुख्यमंत्री बनने का वो समझ जाएं. ज्यादा ख्वाब न देखें. दिल्ली वाले नहीं बचाएंगे.”
निखिल आनंद ने तेजस्वी पर किया पलटवार
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस बयान के बाद अब बारी बीजेपी की थी. बीजेपी की ओर से कमान संभालते हुए निखिल आनंद ने कहा कि- “तेजस्वी हताश, निराश और परेशान हैं. इसलिए बिना किसी बात के अनर्गल किए जा रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा “तेजस्वी किसको धमकी दे रहे हैं और किसको ठंडा करने की बात कर रहे हैं. तेजस्वी को यादव समाज की बात करने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. आने वाले समय में बिहार की जनता जरूर तय करेगी यादव समाज का नेता कौन है और यादव समाज का असली बेटा कौन है.”
नित्यानंद राय को बताया यादव समाज का असली बेटा
निखिल ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को निशाना बनाते हुए कहा कि “भ्रष्टाचार करके और गरीबों का खून चूसकर कोई यादव समाज का भला नहीं कर सकता बल्कि भगवान कृष्ण के रास्ते पर चलकर ही कोई यादव समाज का भला कर सकता है. निखिल आनंद ने कहा कि कसाईखाना खुलवाने वाले और गौ हत्या-गौमांस के प्रचारकों एवं शुभचिंतकों से यादव समाज के असली बेटे नित्यानंद राय को नसीहत की जरूरत नहीं है.” निखिल के इस बयान पर राजद की ओर से क्या बयान आता है यह देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें- जाते-जाते कांग्रेस की पूरी पोल खोल गए Ghulam Nabi Azad, सोनिया गांधी को बताया नाम की लीडर तो राहुल को कहा…