बिहार की सड़कों पर बाइक सवार बदमाशों ने बरसाई धुआंधार गोलियां, एक की मौत कई घायल, BJP ने कहा राज्य में गुंडा और जगंल राज

बेगूसराय: राज्य के बेगूसराय जिले में मंगलवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों (Firing in begusarai) ने सड़कों पर धुआंधार गोलियां चलाई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं, अन्य कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. घटना (Firing in begusarai) के बाद से बिहार पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. वहीं, एसपी योगेंद्र कुमार ने गोलीकांड में लापरवाही बरतने को लेकर 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा साइकों शूटर को ढूंढने और जांच के लिए अलग-अलग कई टीमें बनाई गई हैं, जो शूटर्स की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.
गोलीबारी के बाद बीजेपी हमलावर
बिहार का दुर्भाग्य है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। बिहार के मुख्यमंत्री को भय लगता है ये कहने में कि मैं जंगल राज का हूं, जिस दिन वे ऐसा कहेंगे वहां के उपमुख्यमंत्री उन्हें सत्ता से हटा देंगे: बेगूसराय में गोलीबारी की घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह pic.twitter.com/SRL2zveuMC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
राज्य में हुई गोलीबारी (firing in begusarai) के बाद बीजेपी के कई नेता बेगूसराय पहुंचे. यहां उन्होंने घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने घटना को लेकर कहा कि राज्य में गुंडा राज, जंगलराज है. मुख्यमंत्री ने अपराधियों के सामने 2025 तक आत्मसमर्पण कर दिया है.
एक तरफ कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हैं और दूसरी तरफ थाने के सामने से गोली मारकर अपराधी चले जाते हैं. आपकी पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. मुख्यमंत्री सामने आकर जवाब दें. एसपी का बयान क्या मायने रखता है? वहीं, विजय कुमार सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा कि- जिले में हुई गोलीबारी की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को गृह विभाग से इस्तीफा दे देना चाहिए.
राज्य के इतिहास में पहली घटना- सुशील मोदी
बेगुसराय में motorcycle पर सवार २ अपराधियों ने ११ लोगों को गोली से घायल कर दिया ।बिहार के इतिहास में यह अपने प्रकार की पहली घटना है। pic.twitter.com/uGwEvdrD4i
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 13, 2022
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के इतिहास में इस प्रकार (firing in begusarai) की यह पहली घटना है. उन्होंने कहा कि दो मोटरसाइकिल सवार अपराधी 11 लोगों को गोली मारते हैं. पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. एक व्यक्ति की मौत हो गई, 10-11 लोग घायल हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि- महागठबंधन की सरकार आते ही अपराध की घटनाओं में इजाफा हुआ है. राजद और जदयू की सरकार आने के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल है. उन्होंने घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश से इस्तीफ़ा मांगा.
ये भी पढ़ें- पिटबुल का आतंक: टहल रहे युवक पर किया जानलेवा हमला, आई गंभीर चोटें, कुत्ते देख रास्ता बदलने को मजबूर हुए लोग