बिहार में जेडीयू-बीजेपी का गठबंधन टूटा, शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे नीतीश कुमार

Bihar Political Crisis : बिहार की सियासत में आज एक फिर नया मोड़ आया है. बता दें कि आज जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का गठबंधन टूट गया है. जिसका फैसला जेडीयू के विधायकों और सांसदों की बैठक में लिया गया. लेकिन अब सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का अगला कदम क्या होगा इस पर बीजेपी, आरजेडी, कांग्रेस और बिहार में सक्रिय हर राजनीतिक दल की नज़र है.
बता दें कि आज शाम 4 बजे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं. जिसके बाद वह राज्यपाल से मिलकर नीतीश पुरानी सरकार का इस्तीफा और नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
आरजेडी और जेडीयू का होगा गठबंधन ?
Bihar Political Crisis : अनुमान लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी (Rashtriya Janata Dal) के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. गौरतलब है कि एक तरफ जहां जेडीयू खेमे में हलचल चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ राबड़ी आवास पर विधायक दलों की बैठक चल रही है. हालांकि अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को समर्थन करेंगी या नहीं.
— Chanda yadav چندا یادو (@chandayadav22) August 9, 2022
Bihar Political Crisis : गौरतलब है कि लालू यादव की बेटी चंदा यादव ने एक ट्वीट किया. उनका ट्वीट इस बात की तस्दीक कर रहा हैं कि बिहार में एक बार फिर आरजेडी और जेडीयू गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा-
तेजस्वी भव: बिहार.
मुझे कोई जानकारी नहीं- शाहनवाज हुसैन
मुझे इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। मैं पटना जा रहा हूं… हम दिन रात मेहनत करके उद्योग पर पटरी पर लाया है, मुझे पूरी उम्मीद है कि उद्योग पटरी पर रहेगी। मैं 3 बजे की फ्लाइट से पटना रवाना हो रहा हूं: भाजपा-JDU के बीच विवाद पर बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज़ हुसैन, दिल्ली pic.twitter.com/5rpxdV6SAm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2022
Bihar Political Crisis : बिहार में आखिरकार बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूट गया है. जिस पर तमाम नेता अपनी प्रतिक्रिया दें रहे है. जिस पर बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज़ हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने कहा-
मुझे इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. मैं पटना जा रहा हूं… हम दिन रात मेहनत करके उद्योग पर पटरी पर लाया है, मुझे पूरी उम्मीद है कि उद्योग पटरी पर रहेगी. मैं 3 बजे की फ्लाइट से पटना रवाना हो रहा हूं.
यह भी पढ़े- भाजपा कार्यकर्ता श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 दिन से चल रहा था फरार