September 25, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शपथ लेते ही नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पर किया हमला, कहा- 2014 वाले 2024 में रहेंगे क्या?

0
Bihar News

Bihar News : बिहार की राजनीती में आए बदलाव के बीच नीतीश कुमार ने आज 8वीं बार बिहार के सीएम के तौर पर शपथ ली. हालंकि शपथ लेते ही उन्होंने (Nitish Kumar) भाजपा (Bharatiya Janata Party) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का नाम लिए बिना कहा कि क्या 2014 में आने वाले 2024 में रह जाएंगे? हम रहें या न रहें, वो 2024 में नहीं रह जाएंगे.

हर मुद्दे पर खुलकर बोले नीतीश

Bihar News : शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भाजपा पर खुलकर बोला है. उन्होंने संग गठबंधन तोड़ने पर भी खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा-

बीते डेढ़ महीने से हमरी कोई बातचीत नहीं हो रही थी और जो हो रहा था, वह गलत था. वर्ष 2020 के चुनाव में जेडीयू (Janata Dal United) के साथ क्या बर्ताव हुआ था व हमारा भाजपा (BJP) के साथ जाने से नुकसान हुआ था. हमारी पर्टी के सब लोग बोलते रहे कि भाजपा को छोड़ दिया जाए. इसलिए हमने यह फैसला लिया.

पीएम (Prime Minister) पद की दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा-

यह सब छोड़ दीजिए. कुछ लोगों को लगता है कि विपक्ष खत्म हो जाएगा. हम भी तो विपक्ष में ही आ गए हैं.

इसके अलावा देश भर में घूमकर विपक्ष को मजबूत करने के सवाल पर नीतीश ने कहा-

हम आगे सब कुछ करेंगे. हम चाहेंगे कि पूरा विपक्ष एक होकर आगे बढ़े और प्लान तैयार करे. इन लोगों को 2014 में बहुमत मिला था, लेकिन अब तो 2024 आ रहा है.

इसके बाद सीएम (Nitish Kumar) ने कहा-

हम लोगों ने उनको सपोर्ट किया, लेकिन उनकी तरफ से जेडीयू को ही खत्म करने की कोशिश की गई. इसीलिए हम पुरानी जगह पर चले गए.

वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) और मोदी के बीच अंतर को लेकर नीतीश कुमार ने कहा-

वह तो बहुत प्रेम करते थे. उसे हम भूल नहीं सकते हैं. उस समय की बात ही दूसरी थी. अटल जी और उस वक्त के लोगों का जो प्रेम था, उसे भूला नहीं जा सकता. पीएम नरेंद्र मोदी पर कुछ नहीं कहना है. हमने एक आदमी दिया था, वह तो उनका ही हो गया.

बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा तेजस्वी ने

Bihar News : नीतीश के साथ-साथ तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने भी दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. शपद लेते ही तेजस्वी ने कहा-

हम नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार को आगे ले जाएंगे. हम जल्दी ही नौजवानों के लिए रोजगार पर कुछ करेंगे.

इसके अलावा भाजपा के धरने पर बैठने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा-

उनके बारे में हम क्या कहें. बैठे रहने दो. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया. उनकी ही सरकार है, दिल्ली में ही धरना दें और वाजिब हक बिहार को दिलाएं.

यह भी पढ़े- महागठबंधन सरकार के ख़िलाफ़ बीजेपी करेगी धरना-प्रदर्शन, 8वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *