बिहार की राजनीति में आया नया मोड़, ये पार्टी नहीं होगी नई सरकार में शामिल

Bihar New Government: बिहार की राजनीति में हुए उथल-पुथल के बीच अब भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) यानी भाकपा माले ने नई महागठबंधन सरकार में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. बता दें कि बिहार में भाकपा माले के 12 विधायक हैं. हालांकि भाकपा, बाहर से सरकार का समर्थन करेंगी.
गौरतलब है कि दूसरे वाम दलों मे भाकपा (CPI) ने सरकार में शामिल होने का फैसला किया है, हालांकि सीपीएम (CPM) की तरफ से अभी तक अंतिम फैसला नहीं किया गया है. बहरहाल भाकपा और सीपीएम दोनों के 2-2 विधायक हैं.
22 सालों में ये 8वां मौका है जब…
Bihar New Government: बता दें कि 22 साल में ये 8वां मौका है, जब 10 अगस्त को नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली और तेजस्वी यादव ने दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की. इस बार उन्होंने बीजेपी से अलग होकर आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाने और महागठबंधन के साथ आने का निर्णय लिया हैं. जिसमें 7 पार्टियां शामिल हैं. बहरहाल कैबिनेट का विस्तार और शपथ ग्रहण 16 अगस्त को किए जाने की संभावना है.
सीएम बनने के बाद क्या तेजस्वी करेंगे अपना वादा पुरा .?
Bihar New Government: हालांकि शपथ ग्रहण के बाद ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का 2020 में दिया बयान, कि उनकी नई सरकार में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी ने बिहार के युवाओं में बवाल मचा दिया है. बहरहाल तेजस्वी ने अपने इस बयान पर ये सफाई दी कि वे अभी डिप्टी सीएम हैं, सीएम नहीं. जब वे सीएम बनेंगे तब वे अपना वादा पूरा करेंगे.
दरअसल, बिहार (Bihar New Government) के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी के घोषणा पत्र के जरिए वादा किया था कि वह सरकार में आने पर 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. इसलिए तेजस्वी के डिप्टी सीएम बनने के बाद उनके इस वादे को लेकर सवाल उठे रहें हैं.
यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, राजस्थान से लखनऊ साइबर सेल ने पकड़ा