April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ताश के पत्तों की तरह ढह गया नितीश कुमार का ड्रीम पूल, इस साल के अंत में होना था उदघाटन

0
Bihar Bridge Collapse

Bihar Bridge Collapse : बिहार के भागलपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। अगुवानीघाट और सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर Under Construction पुल का एक हिस्सा कल यानी रविवार को ढह गया, जिसकी तस्वीरें  और वीडियो घटनास्थल के पास मौजूद स्थानीय लोगों ने अपने कमरे में कैद की, अब  ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।

वही, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने घटना (Bihar Bridge Collapse ) की जांच के आदेश दिए हैं और अधिकारियों से दोषियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

दिसंबर के आसपास होना था उद्घाटन

पुल गिरने (Bihar Bridge Collapse) के बारे बताते  हुए सुल्तानगंज के JDU विधायक ललित नारायण मंडल ने कहा कि इस पुल की नींव 23 फरवरी 2014 में रखी गई थी और इस साल नवंबर या दिसंबर के आसपास इस पुल का उद्घाटन होना था।  भागलपुर  के DDC कुमार अनुराग ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि “पुल शाम करीब 6 बजे गिरा। हमने पुल कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन से रिपोर्ट मांगी है।

वही दूसरी ओर बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए विपक्ष के नेता, विजय कुमार सिन्हा ने कहा की, ‘कमीशन मांगने की परंपरा रही है। इसी मानसिक और राजनीतिक अस्थिरता का ये रिजल्ट है कि यहां प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार है। व्यवस्था चरमरा रही है लेकिन वो विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं। वहीं पुल पर ड्यूटी कर रहे दो गार्ड भी हादसे के बाद से लापता हैं। SDRF की टीम इनकी तलाश कर रही है।

1,710 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा था निर्माण

Bihar Bridge Collapse

2022 में बिहार के सुल्तानगंज  और खगड़िया को जोड़ने वाली गंगा नदी पर बने चार लेन के पुल का सुपरस्ट्रक्चर सुल्तानगंज छोर से ढह (Bihar Bridge Collapse )गया था। 3.1 किमी लंबे इस पुल का निर्माण SP सिंगला कंस्ट्रक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 1,710 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा था। भागलपुर प्रशासन ने बताया कि ये 100 फीट लंबा सुपरस्ट्रक्चर तेज हवाओं और बारिश के कारण ढह गया।

भाजपा ने कसा तंज

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर इसे भ्रष्टाचार का पुल बताया और मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि, “बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज पुल CM नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट ढह गया। ये दूसरी बार है जब पुल गिरा (Bihar Bridge Collapse) है। 1710 करोड़ रुपए ने भी इस पुल के साथ जल समाधि ले ली है।”
उन्होंने आगे लिखा, “भ्रष्टाचार का पुल तभी टूटा जब नीतीश बाबू विपक्षी एकता का पुल बनने की कोशिश में लगे हैं।” अब देखना ये होगा कि नितीश सरकार  की इस पर क्या प्रतिक्रिया होगी? और इस घटना से बिहार की राजनीति किस तरह गरमाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *