दर्दनाक : बागमती नदी में पलटी 30 छात्रों से भरी नाव, 10 बच्चों के लापता होने की खबर

Bihar Boat Accident : बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है. दरअसल बागमती नदी (Bagmati River) में छात्रों से भरी नाव के पलटने से बड़ा हादसा हुआ है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप सा मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से 20 बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है. वही लापता 10 बच्चों का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है. बता दें कि नाव में 30 छात्र के अलावा कुछ महिला और पुरुष भी सवार थे.
सीएम नितीश कुमार ने दिए जांच के आदेश
घटना को लेकर प्रदेश के सीएम नितीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जिले के डीएम को जांच का आदेश दिया है. मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने इसकी जानकारी दी. सीएम ने पीड़ित के परिवारवालों को उचित मुवावजा देने की भी बात कही है. वही मामले में डीएसपी पूर्वी शहरयार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली जा रही है. नाव में कुल कितने लोग सवार थे, इस बात की स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि नाव रस्सी के सहारे नदी पार कर रही थी लेकिन बीच में ही रस्सी के टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ.
नाव में सवार होकर स्कुल जा रहे थे बच्चे
बताया जा रहा है कि गुरूवार सुबह करीब 30 बच्चे नाव में सवार होकर गायघाट प्रखंड के बलौर हाई स्कूल जा रहे थे. नाव में इन बच्च्चों के अलावा कुछ और बच्चे, महिलायें और पुरुष भी सवार थे. नाव रस्सी के सहारे नदी पार कर रही थी. लेकिन तभी बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास रस्सी टूट गई और नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी में डूब गयी. नाव के पलटते ही बच्चों में चीख पुखार मच गयी. जिसमे से 20 बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.
यह भी पढ़ें : शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह : आतंकियों के काल थे कर्नल मनप्रीत, 2016 में आतंकी बुरहान वानी को किया था ढेर