December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Bihar: मणिपुर के बाद बिहार में भी इंसानियत हुई शर्मसार, बेगूसराय में लड़की और अधेड़ को निर्वस्त्र कर पिटाई

0

Bihar: पिछले दिनों मणिपुर (Manipur) में जो हुआ उसने देश के साथ-साथ मानवता को भी शर्मसार किया. अब ऐसा हीं एक मामला बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) से सामने आया है. यहाँ कुछ लोगों ने एक लड़की और एक अधेड़ को निर्वस्त्र कर पिटाई कर दी है. लोगों ने एक अधेड़ लोक गायक को लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया. उसके बाद दोनों को नग्न अवस्था (Naked) में करके बंद कमरे में जमकर पीटा और उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दी.

पुलिस जुटी है जांच में

Bihar

बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी किशन देव चौरसिया कीर्तन भजन करने का काम करता है और गांव में हारमोनियम भी सिखाता है. पुलिस (Bihar Police) के मुताबिक, बीते 20 जुलाई की रात भी लड़की घर से हारमोनियम सीखने की बात कहकर किशन देव के घर पहुंची. इसके बाद ग्रामीण चौरसिया के घर घुसे और दोनों को आपत्तिजनक हालत में पाया. वायरल वीडियो में भी दोनों आपत्तिजनक हालत में है. कुछ लोग उन्हें पीट रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं. घटना बिहार के तेघड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, अधेड़ पुरुष और लड़की को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक अवस्था मे बंद कमरे मे पकड़ लिया और दोनों की पिटाई कर दी. अधेड़ गांव में कीर्तन गाने का काम करता था. वहीं, इस मामले में बेगूसराय (Bihar) के एसपी ने जांच करने का आदेश दिया है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस (Bihar Police) आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नितीश सरकार को घेर रही भाजपा

samrat

अब, मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद बिहार (Bihar) की राजनीति गरमा गई है. मणिपुर में हुई घटना पर विपक्ष ने बीजेपी को घेरा था और वहां के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की थी. हालाँकि अभी वहां का मामला शांत हुआ नहीं था कि बिहार (Bihar) में यह घटना हो गई, जिससे अब बीजेपी को मौका मिल गया है. बीजेपी नितीश सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही है और नितीश कुमार (Nitish Kumar) को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही.

बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि बेगूसराय में महिला को निरवस्त्र कर पिटा गया. दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. यह शर्मसार कर देने वाली घटना है. बिहार सरकार तुरंत कार्रवाई करे. एफआईआर दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेजना चाहिए.

जवाबदेह लोगों को नहीं बख्शेगी राज्य सरकार

Bihar

इस मामले में जदयू (JDU) राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया वह बेहद शर्मनाक है. इस तरह की घटना मानवता को शर्मसार करती है. राज्य सरकार ऐसी घटना के लिए जवाबदेह लोगों को बख्शने नहीं जा रही है. पुलिस (Bihar Police) जांच में जुट गई है. कठोर कार्रवाई होगी.

 

ये भी पढ़ें 👉 Rice Export Ban: गैर बासमती चावल एक्सपोर्ट पर लगा बैन, विदेशी बाजारों में भारतीय चावल की किल्लत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *