गूगल के डेटा सेंटर में शार्ट सर्किट से लगी आग, तीन कर्मचारी झुलसे

Google Data Center : अमेरिका (America) स्थित सर्च इंजन गूगल (Google) के काउंसिल ब्लफ्स डेटा सेंटर में सोमवार, सुबह 11:59 बजे बड़ा हादसा हो गया हैं. बता दें कि शार्ट सर्किट की वजह से सेंटर में धमाका हुआ है.
सबस्टेशन के करीब, 3 इलेक्ट्रीशियन काम कर रहे थे कि तभी एक आर्क फ्लैश (एक इलेक्ट्रिक विस्फोट) हुआ, जिसमें तीनों इलेक्ट्रीशियन गंभीर रूप से झुलस गए. हालांकि हादसे की जानकारी मिलते ही तीनों घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नेब्रास्का मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया घायलों को
Google Data Center : घायलों में से एक व्यक्ति को हेलीकॉप्टर से नेब्रास्का मेडिकल सेंटर ले जाया गया है, जबकि दो अन्य को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि नेब्रास्का मेडिकल सेंटर काउंसिल ब्लफ्स से थोड़ी दूरी पर है, जो आयोवा-नेब्रास्का सीमा पर पड़ता है.
काउंसिल ब्लफ्स पुलिस विभाग के अनुसार, जब उन्हें (घायल कर्मचारियों) मेडिकल इमरजेंसी के लिए ले जाया गया था, तो तब तीनों लोग होश में थे और जीवीत थे. हालांकि अभी उनकी लेटेस्ट हेल्थ रिपोर्ट नहीं आई है.
दुनियाभर में कई जगह बनाए गए है डेटा सेंटर
बता दें कि डेटा सेंटरों में गूगल, बड़ी-बड़ी ड्राइव्स और कंप्यूटर में देता स्टोर करके रखता है. इसी के साथ यहां अंदरूनी और बाहरी नेटवर्क सुविधाएं भी होती है. इसके अलावा कूलिंग के इंतजाम और कई किस्म के सॉफ्टवेयरों का एक बड़ा सा सीक्रेट कैंपस गूगल डेटा सेंटर की शक्ल में दिखाई देता है. गौरतलब है कि गूगल के ये डेटा सेंटर (Google Data Center) दुनियाभर में कई जगहों पर बनाए गए हैं.
यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वाट्सऐप पर मिली धमकी, तीन दिन में बम से उड़ाने का आया मैसेज